कांग्रेस के खेमे का एक धड़ा तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरुर और अन्य नेताओं से खफा है। उनकी नाराजगी का कारण पीएम मोदी की थरूर, अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश द्वारा तारीफ किया जाना है। हाल ही में थरूर ने कहा था कि पीएम मोदी जब भी कुछ अच्छा करें तो उनकी तारीफ की जानी चाहिए। थरूर ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश,  अभिषेक मनु सिंघवी का समर्थन करते हुए यह बयान दिया था। पीएम मोदी की तारीफ को लेकर कांग्रेस में फूट पड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस के एक नेता ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी को ऐसे लोग नहीं चाहिए जो फांसीवाद के खिलाफ लड़ने को तैयार नहीं हैं।पार्टी को पीएम मोदी की तारीफ करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने जयराम रमेश पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अवसरवादी है उन्होंने अपने जीवन में एक पंचायत चुनाव तक नहीं जीता है। शशि थरूर  पर निशाना साधते हुए उन्होंने ने कहा कि शशि थरूर एक प्रतिभाशाली नेता है इस लिहाज से मैं उनकी इज्जत करता हूं लेकिन उनकी दिक्कत है कि वह हर शादी और खास कार्यक्रमों में जाना चाहते हैं। उन्होेंने कहा कि पार्टी को इसका नोटिस लेना चाहिए और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।


वडकारा से  सांसद के मुरलीधरन ने थरूर को निशाने पर लेते हुए कहा कि  जब एक प्रधानमंत्री लोकतंत्र की इस तरह से हत्या कर रहा हो ऐसे में उसके किस काम की प्रशंसा की जानी चाहिए? उन्होंने कहा कि एक बात साफ है कि कांग्रेस नेताओं के लिए पीएम मोदी की गलतियां छिपाना या उनकी महिमा मंडन करना संभव नहीं है। हम मोदी की तारीफ क्यों करें? अगर किसी को मोदी की तारीफ करनी है तो जाकर बीजेपी में शामिल हो जाए और मोदी की तारीफ करे।