महाराष्‍ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में पीएम नरेंद्र मोदी की पाकिस्‍तान की नीति कड़ी आलोचना की गई है। 5 जनवरी को ‘पठानकोट की शहादत- देश लड़ रहा है क्‍या?’ हेडलाइन से छपे संपादकीय में लिखा गया है, ‘शरीफ के साथ चाय-पान यह हमारे प्रधानमंत्री का निजी विषय है। चाय के बदले पठानकोट में 7 जवान शहीद हो गए। उन वीर जवानों का परिवार आक्रोश कर रहा है। वीर क्‍यों शहीद हुए? देश के सामने सवाल है। यह शहादत क्‍यों हुई? जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन देश लड़ रहा है क्‍या? जवाब दो!’

‘सामना’ के संपादकीय में लिखा गया है, ‘छह-सात आतंकवादियों को भेजकर पाकिस्तान ने हमारे खिलाफ जंग का एलान किया है। पठानकोट में आतंकवादी हमला करते हैं और कई घंटे बाद भी जंग खत्म नहीं होती। देश के बॉर्डर भी सुरक्षित नहीं है। आतंरिक सुरक्षा खत्‍म हो गई है, यह हमला इसी बात का सबूत है।’ संपादकीय में आगे लिखा गया है, ‘सिर्फ 6 सनकी आतंकियों की कीमत चुकाकर पाकिस्तान ने हिंदुस्तान की इज्जत तार-तार कर दी है। रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री सबक लें और हालाता को सुधारें।’

Read Also:

LIVE पठानकोट हमला: अभी तक छह आतंकी ढेर, बेस में सर्च ऑपरेशन जारी

पठानकोट हमले के जिम्‍मेदार जैश ए मोहम्‍मद के पाकिस्‍तान में फिर से खड़ा होने के पीछे की पूरी कहानी

पठानकोट हमले के सवाल पर बोले अक्षय कुमार, ‘इन्‍हें घर में घुस के मारो’