प्रधानमंत्री कार्यालय नवरात्रि के दौरान साउथ ब्लॉक से शिफ्ट हो सकता है। 22 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रही है और इसी दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय नए पते पर शिफ्ट हो सकता है। इंडियन एक्सप्रेस के कॉलम दिल्ली कॉन्फिडेंशियल के अनुसार नवरात्रि के दौरान ही प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय वर्तमान पते से नए पते पर शिफ्ट होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
क्या है पीएमओ का पता?
शिफ्ट करने को लेकर गंभीरता से विचार चल रहा है। वर्तमान में पीएमओ का पता रायसीना हिल्स पर स्थित राष्ट्रपति भवन के साउथ ब्लॉक में है। एग्ज़ीक्यूटिव एन्क्लेव परियोजना के तहत प्रधानमंत्री, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के नए कार्यालय तीन इमारतों में होंगे।
मोदी ने किया था कर्तव्य भवन 3 का उद्घाटन
बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर काम लंबे समय से चल रहा था। पुरानी इमारत नई सुविधाओं से लैस नहीं थी, जगह की कभी भी एक समस्या बन रही थी, इसी वजह से अब इसे शिफ्ट किया जा रहा है। कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य भवन 3 का उद्घाटन भी किया था। उस मौके पर उन्होंने जोर देकर बोला था कि ब्रिटिश कालीन की जो इमारतें हैं, वहां पर जगह पर्याप्त नहीं है और रोशनी और वेंटिलेशन भी नहीं रहता।
भारतीय राजनीति का चाल, चरित्र और चेहरा बदलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वैसे हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आगे चलकर पीएमओ का नाम भी बदला जा सकता है। सेवा को दर्शाने के लिए किसी दूसरे नाम पर विचार किया जा सकता है।
बता दें कि पीएमओ, कैबिनेट सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और एक सम्मेलन केंद्र (इंडिया हाउस) का निर्माण जारी है। हालांकि यह पुराने साउथ ब्लॉक के पास ही प्लॉट नंबर 36/38 पर स्थित है। नया ऑफिस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और पीएम आवास के करीब भी होगा।