Narendra Modi Cabinet Ministers List of India 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 मई 2019) को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का यह दूसरा कार्यकाल है। शपथ ग्रहण में प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले मोदी को पीएम पद की शपथ दिलवाई इसके बाद 58 मंत्रियों ने भी गोपनीयता की शपथ ली। पीएम मोदी ने इस खास मौके पर अपनी ‘लकी ड्रेस’ पहनी।

पीएम ने ‘मोदी स्टाइल’ का कुर्ता उसके ऊपर एक स्लीवलैस जैकेट और चुड़ीदार पजामा पहना हुआ था। स्लीवलैस जैकेट का रंग ग्रे था। चर्चा है कि मोदी ने जो जैकेट पहनी उसे उन्होंने 2014 में भी शपथ ग्रहण के दौरान पहना था। मोदी का लुक बिल्कुल वैसा ही था जैसे 2014 के शपथ ग्रहण समारोह में। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है कि मोदी ने जो जैकेट पहनी क्या ये वहीं जैकेट है या फिर कोई और जैकेट।

PM Narendra Modi Cabinet Ministers List 2019: पीएम नरेंद्र मोदी समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ, 24 कैबिनेट, 9 स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्यमंत्री

बता दें कि पीएम मोदी अक्सर अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिर पर पगड़ी पहन चुके हैं। इसके अलावा अपने नाम (नरेंद्र दामोदरदास मोदी) से प्रिंट किया हुआ सूट पहनना हो। उन्होंने यह सूट 2015 में राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के वक्त पहना था। हालांकि इसपर काफी विवाद भी हुआ था लेकिन बाद में बीजेपी ने इसे नीलाम कर दिया था। जैकट को सूरत के एक हीरा कारोबारी ने करीब साढ़े चार करोड़ में खरीदा था।

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण में विदेशी नेताओं समेत दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे नेताओं ने भी शिरकत की। इस खास मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नजर आए।