PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh, PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम तीसरी बाद देश के पीएम पद की शपथ ली। उनके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर सहित 30 नेताओं को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई।
इन नेताओं के बाद राष्ट्रपति ने मनोहर लाल खट्टर, कुमारस्वामी, जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह, सर्वानंद सोनोवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रह्लाद जोशी, जुएल ओरांव, गिरिराज सिंह, भूपेंद्र यादव , गजेंद्र शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, किरण रीजीजू, चिराग पासवान, किशन रेड्डी और सीआर पाटिल को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई।
Cabinet Ministers Full List 2024: Check Here
इन सासंदों के बाद राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ दिलाई। जिन नेताओं को केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद दिया गया उनमें जयंत चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, प्रतावराव जाधव, राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह शामिल हैं।
ये हैं मोदी सरकार के राज्यमंत्री – श्रीपद नाईक, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, पी चंद्रशेखर, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, बीएल वर्मा, कीर्ति वर्धन सिंह, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंदी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गादास उड़के, रक्षा खडसे, सुकांत मजूमदार, सावित्री ठाकुर, टोकन साहू, राजभूषण चौधरी, श्रीनिवास वर्मा, हर्ष मल्होत्रा, नीमूबेन बामणिया, मुरलीधर मोहोल, जॉज कुरियन, पबित्रा मार्गेरिटा
PM Modi New Cabinet Ministers Full List: Check Here
PM Modi Oath Ceremony LIVE: निर्वतमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। मोदी सरकार 3.0 में वोट फिर मंत्री बनने जा रहे हैं।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: जेपी नड्डा राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। मोदी सरकार में उन्हें मंत्री पद दिया जा सकता है। मंच पर उनकी कुर्सी लगाई गई है।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: शिवराज सिंह चौहान के भी मंत्री बनने की पूर्ण संभावना है। वो एमपी के पूर्व सीएम हैं। वह थोड़ी देर पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
Modi Cabinet Ministers List of India 2024 LIVE: एलजेपी रामविलास के नेता और हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान मंत्री बनने जा रहे हैं। उनकी मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरा बेटा मंत्री बनने जा रहा है, मैं बहुत खुश हूं।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मोदी सरकार में शपथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दो मेहमान नरेंद्र मोदी और उनकी मां की तस्वीर लेकर पहुंचे हैं।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: हम पार्टी के जीतन राम मांझी और रालोद के जयंत चौधरी राष्ट्रपति भवन में मंच पर बैठे हैं। उनका मंत्री बनना तय है।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: जदयू नेता ललन सिंह शपथ कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति भवन पहुंचने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी ेक सामने किसी भी मंत्रालय को लेकर कोई मांग नहीं रखी। यहा पीएम का विशेष अधिकार होता है।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मोदी सरकार के शपथ कार्यक्रम में देश के अलग-अलग कोने से ट्रांसजेंडर्स को भी आमंत्रित किया गया है। भोपाल से नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे ट्रांसजेंडर समुदाय के एक व्यक्ति ने बताया कि मोदी सरकार के दौरान उन्हें बहुत सारे राइट्स मिले। मोदी सरकार ने उनका समर्थन किया।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: शपथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गेस्ट राष्ट्रपति भवन पहुंचने लगे हैं।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: अजित पवार ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। ऐसे में हमें यह सही नहीं लगा कि हम मिनिस्टर ऑफ स्टेट (स्वतंत्र प्रभार) लें। इसलिए हमने उनसे कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने के लिए तैयार है लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए। हम शपथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि पिछली बार सरकार के पास स्पष्ट बहुमत था लेकिन इस बार सरकार गठबंधन सरकार है। टीडीपी, जेडीयू और अन्य दलों से समर्थन लिया गया। जो काम उन्होंने पहले किया है और उनकी सोच है, वे शायद अब ऐसा न कर पाएं क्योंकि जो लोग उनका समर्थन कर रहे हैं वे अलग हैं और उनकी विचारधाराएं अलग हैं।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: BJP से संबद्ध जम्मू के एक जौहरी ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में रविवार को तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर उनके लिए चांदी से बना तीन किलोग्राम का कमल का फूल तैयार किया है। ‘कमल’ भाजपा का चुनाव चिह्न है। जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित मुथी गांव के निवासी रिंकू चौहान ने कहा कि मोदी को यह अनोखा उपहार देने का विचार उनके दिमाग में तब आया, जब भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने का अपना वादा अगस्त 2019 में पूरा किया और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: झारखंड बीजेपी चीफ बाबूलाल मरांडी ने कहा, “.. देश की जनता ने एनडीए गठबंधन को चुना है… अगर कोई कुछ कह रहा है तो इसका मतलब है कि वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं, इसलिए वे तरह-तरह की बातें कर रहे हैं… जो लोग कांग्रेस से जुड़े रहे हैं, वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के अलावा कोई और व्यक्ति अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहा है, इसलिए वे बेबुनियाद बयान दे रहे हैं…”
PM Modi Oath Ceremony LIVE: देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मोदी सरकार, एनडीए सरकार में महाराष्ट्र के कई अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं को मौका मिला है। मैं उन सभी को बधाई देता हूं। नितिन गडकरी जी, पीयूष गोयल जी और रामदास अठावले जी फिर से सरकार का हिस्सा बनने जा रहे हैं। रक्षा खडसे और मुरलीधर मोहोल जैसे युवा सांसद भी सरकार का हिस्सा होंगे, विदर्भ क्षेत्र से एक वरिष्ठ नेता प्रतापराव जाधव भी मंत्री बन रहे हैं और यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। मैं उन सभी को अग्रिम बधाई देता हूं…”
PM Modi Oath Ceremony LIVE: प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अपने आवास पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
PM Modi Oath Ceremony LIVE: बीजेपी नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन्हें लगातार तीसरी बार मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया। शेखावत ने कहा कि वह मोदी के नेतृत्व में एक टीम के हिस्से के रूप में काम करेंगे और सभी वादों को पूरा करेंगे तथा देश की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: राजस्थान बीजेपी के नेता सतीश पूनिया ने कहा कि पीएम मोदी को दो बार लगातार दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिला। एनडीए को एकबार फिर से बहुमत मिल गया है। बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं, यह इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन से बेहतर है। इसलिए मैं मानता हूं कि पब्लिक ने एनडीए को मैनडेट किया है।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: BJP के राष्ट्रीय महासचिव बंडी संजय कुमार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनाए जाने की खबरों के बीच परिवार के सदस्यों ने खुशी जताई। उनकी पत्नी अपर्णा ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे सुखद क्षण होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी बहुत खुश हैं और सभी का आभार व्यक्त करते हैं। हम भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। सभी की मेहनत और प्रार्थनाओं के कारण ही हम यहां हैं। माता रानी की कृपा से ही हम यह दिन देख पा रहे हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें यह दिन देखने को मिला है। मुझे लगता है कि यह हमारे जीवन का सबसे सुखद पल है।’’
PM Modi Oath Ceremony LIVE: जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें रविवार शाम शपथ लेने वाले नये मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर सेवा करने का मौका दिया है और इसका श्रेय कर्नाटक के लोगों को दिया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री बनने की अपनी इच्छा दोहराई, लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने किसी मंत्रालय की मांग नहीं की है।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर रवनीत सिंह बिट्टू मंत्री बन रहे हैं तो यह अच्छी बात है क्योंकि पंजाब से जुड़े और काम हो सकेंगे। मोदी सरकार से काफी उम्मीदें हैं…
PM Modi Oath Ceremony LIVE: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने कहा – नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं…उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता ने उन्हें वोट दिया है…एनडीए कोई कमजोर गठबंधन नहीं है… इंडिया गठबंधन के पास बहुमत नहीं है।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा अपने “खराब स्वास्थ्य” के कारण आज शाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा –
मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने (एनडीए) चुनाव हारने के बाद भी मुझे अपने मंत्रिमंडल में चुना है। इस बार पंजाब को प्राथमिकता दी गई है…मैं 2027 में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा के लिए जमीन तैयार करूंगा…सिर्फ 2 साल पहले पंजाब के लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया था, आप जो काम कर रही है, वह सभी जानते हैं। इसलिए लोगों के पास केवल एक ही विकल्प है, वह है भाजपा…अगर मौका मिला तो मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा…
PM Modi Oath Ceremony LIVE: रामदास अठावले ने कहा –
आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। आज शपथ ग्रहण समारोह होगा और कल विभागों का फैसला होगा। मुझे जो भी विभाग दिया जाएगा, मैं उससे खुश रहूंगा… आज चाय पर हुई बैठक में एनडीए के करीब 60 नेता मौजूद थे
PM Modi Oath Ceremony LIVE: हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी रहीं माधवी लता ने कहा –
चाहे जितने भी लोग नरेंद्र मोदी को हराने की उम्मीद लेकर उनके खिलाफ आएं, उनकी सारी कोशिशें धरी की धरी रह गईं। लोगों ने तय कर लिया कि उन्हें नरेंद्र मोदी ही चाहिए…
PM Modi Oath Ceremony LIVE: उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद जितिन प्रसाद और महाराष्ट्र से रक्षा खडसे के भी नयी सरकार का हिस्सा होने की संभावना है। खडसे ने मीडिया से पुष्टि की कि उन्हें सरकार का हिस्सा बनने के लिए फोन आया है।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के प्रतापराव जाधव, भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद राय, भगीरथ चौधरी और हर्ष मल्होत्रा को भी मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों ने जिन उक्त नेताओं के नाम बताए, इनमें से सभी ने रविवार को चाय पर मोदी से मुलाकात की।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण और मनसुख मांडविया जैसे वरिष्ठ नेताओं की जगह नयी सरकार में पक्की मानी जा रही है।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बी संजय कुमार और पंजाब से सिख फेस रवनीत सिंह बिट्टू जैसे नए चेहरों को जगह मिल सकती है।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी। पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने यह जानकारी दी। बंदोपाध्याय ने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रह्लाद जोशी ने हमें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम समारोह में शामिल नहीं होंगे।”
