PM Moidi Roadshow Vadodara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गुजरात पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। वडोदरा में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने भी शिरकत की। पीएम मोदी ने परिवार का अभिवादन स्वीकार किया। कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने पीएम मोदी पर फूल बरसाए। प्रधानमंत्री के वडोदरा में स्वागत के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी की माता-पिता के साथ उनके भाई और बहन पहुंचे। बता दें, पीएम मोदी गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वो राज्य की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी के रोड शो के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी का पूरा परिवार काफी खुश नजर आया। सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे पहचाना और फिर मुझे प्रणाम किया। मैंने भी उन्हें सम्मान के साथ प्रणाम किया।
कर्नल सोफिया कुरैशी की मां हलीमा कुरैशी ने कहा कि हमने उनका फूलों से स्वागत किया। यह बहुत अच्छी बात है कि सब लोग मिलकर उनका स्वागत कर रहे हैं। वह हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए उनका स्वागत होना चाहिए। सोफिया सिर्फ़ हमारी बेटी नहीं, बल्कि हमारे देश की बेटी है और उसने जो भी किया है वह बहुत अच्छा है और हमें इसे आगे बढ़ाना चाहिए।
सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था। अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया। महिलाओं के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ले उससे बेहतर कोई पल नहीं है। दुश्मनों को बता दिया कि हमारी महिला शक्ति मर्दों से कम नहीं है।
वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो पर कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा ने कहा कि जब पीएम मोदी हमें आगे बढ़ रहे थे, तो उन्होंने झुककर प्रणाम किया और हमने भी वैसा ही किया। यह बहुत ही अलग पल था। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। ऐसा लगा जैसे वह दुनिया को संदेश दे रहे थे कि हम आप सबके साथ खड़े हैं और किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
पीएम मोदी की फैन हो गईं कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन, बोलीं- जब प्रधानमंत्री यहां से निकले…
शाइना सुन्सारा ने आगे कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री हमेशा सबसे आगे खड़े होकर देश के लोगों को यह भरोसा दिलाते हैं कि वह हमेशा हमारे साथ हैं। आज पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं…पीएम मोदी के नेतृत्व में इतने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस वार्ता दो महिलाओं ने की, मेरी बहन- कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह। यह दुनिया को संदेश था कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं।
शाइना सुन्सारा ने कहा कि मैं खुद एक महिला हूं, मैं इस बात को महसूस कर सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया। सोफिया कुरैशी मेरी जुड़वां बहन है। ये बहुत प्रोत्साहित करने वाली बात है। अब सोफिया सिर्फ मेरी बहन नहीं रही, अब वो पूरे देश की बहन बन गई है।
बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह इसकी आवाज बनी थीं। दोनों विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर का पराक्रम बताया था। पीएम मोदी गुजरात की दो दिवसयी यात्रा के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन। पढ़ों…पूरी खबर।