पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद संभाले हुए 8 साल पूरे हो गए। यानी मोदी सरकार पूरे 8 साल की हो गई। पीएम मोदी ने अपनी सरकार के आठवीं वर्षगांठ के मौके पर कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत स्कॉलरशिप राशि ट्रांसफर की। इस दौरान पीएम मोदी ने वादा किया कि अगर किसी बच्चे को प्रॉफेशनल कोर्स या हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन चाहिए होगा, तो पीएम केयर्स उसमें भी मदद करेगा।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

वहीं इसके पहले पीएम मोदी ने 27 मई को कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के नाम एक पत्र लिखा और बताया कि उनकी मां का जीवन कैसे दुखों में बीता है। उन्होंने पत्र में लिखा, “आज से करीब 100 साल पहले ऐसी ही त्रासदी से मेरा परिवार भी गुजर चुका है। एक सदी पहले जब पूरा विश्व आज की तरह ही महामारी की चपेट में था, तब मेरी मां ने अपनी मां (पीएम मोदी की नानी) को खो दिया था। मेरी मां इतनी छोटी थीं कि उन्हें अपनी मां का चेहरा भी याद नहीं है।”

पीएम मोदी ने लिखा, “मेरी मां का बचपन मां के आँचल की ममता के बगैर, मां की कमी के साथ ही गुजरा। सोचिए किस प्रकार से उनका पालन-पोषण हुआ होगा। इसलिए आज आपके मन की व्यथा को, आपके अंतर्मन के द्वंद्व को मैं भली-भांति समझ सकता हूं। अभिभावक की मौजूदगी बच्चों के लिए हमेशा एक संबल की तरह होती है। आपके अभिभावक ने आपको अब तक हर सही-गलत, अच्छे-बुरे के भेद के बारे में बताया और आपका मार्गदर्शन किया। लेकिन आज जब वो आपके साथ नहीं हैं, तो आपकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती हैं।”

पीएम मोदी ने आगे बच्चों को विश्वास दिलाते हुए पत्र के माध्यम से लिखा, “आपके जीवन में आये इस खालीपन को भर पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है। लेकिन आपके परिजन के तौर पर विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप अपने संघर्षों में, अपनी कठिनाइयों में, अपने सुख-दुख में अकेले नहीं हैं। पूरा देश आपके साथ है।”

पीएम मोदी ने सोमवार को राशि ट्रांसफर करने के दौरान कहा था, “मैं बच्चों से पीएम के तौर पर नहीं बल्कि आपके परिवार के सदस्य के तौर पर बात कर रहा हूं। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ के जरिए बच्चों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी दिया जा रहा है और इससे 5 लाख रुपये तक के इलाज की भी मुफ्त सुविधा मिलेगी।”