प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग चित्राकर आयुष कुंडल से मुलाकात की और उनकी पेंटिंग के लिए उनकी काफी सराहना की। इस पल को अविस्मरणीय बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आयुष सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। निरंतर प्रेरणा लेते रहने के लिए वे ट्विटर पर उनको फॉलो करेंगे। उन्होंने आयुष से बातचीत करते हुए कहा कि वे उन्हें नक्शा बनाकर दें फिर वो उन्हें मकान बनाकर देंगे। आयुष की मां ने इसकी जानकारी दी।
गौरतलब है कि दिव्यांग आयुष अपने पैरों से पेंट करते हैं। पीएम मोदी ने भी आम जनता से आयुष की पेंटिंग्स देखने की अपील की। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “मैं आप सभी से आयुष कुंडल की पेंटिंग को देखने का अनुरोध करता हूं। आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसमें उनके जीवन के अलग-अलग पल हैं।”
अपने पैरों से पेटिंग करने वाले दिव्यांग आयुष मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह नगर के निवासी हैं। वह जन्म से ही पैरों पर खड़ा नहीं हो पाते और हाथ भी काम नहीं करते। वह बोल भी नहीं बाते। न्यूज 18 इंडिया से बातचीत के दौरान आयुष की मां ने प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के दौरान क्या कहा उसकी जानकारी दी।
क्या कहा पीएम मोदी ने- आयुष की मां ने कहा, “हम आज पीएम मोदी मिलकर आए हैं। मिलकर बहुत खुशी हुई। खांडवा से सांसद ज्ञानेंद्र पाटिल ने उसने हमें मिलवाया। आयुष से मिलकर वो बहुत खुश हुए और आर्शीवाद दिया। आयुष ने उन्हें बताया कि मुझे अपना खुद का मकान बनाना है, तो पीएम मोदी ने उनसे मजाक में कहा कि आप मुझे खुद से नक्शा बनाकर दो फिर मैं मकान बनाकर दूंगा। उन्होंने ट्विटर पर फॉलो करने को कहा।”
अभिनेता अमिताभ बच्चन से हो चुकी है मुलाकात- आयुष की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन से मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा, ” अमिताभ बच्चन से भी यह मिल चुका है। ट्विटर के जरिए संपर्क हुआ था। उनसे भी मिलकर आयुष बड़ा खुश हुआ था। उन्होंने अपने बंगले पर बुलाया। इसने अमिताभ बच्चन जी की पेंटिंग बनाई थी। उनको देकर वह काफी खुश हुआ। वे भी काफी खुश हुए। उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था।”