PM Modi speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 119वें एपिसोड में महिला दिवस के अवसर पर एक नई पहल की घोषणा की। इस बार वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को देश की प्रेरणादायक महिलाओं को एक दिन के लिए सौंपेंगे, ताकि वे अपनी कहानियां और अनुभव साझा कर सकें। उन्होंने कहा कि यह पहल नारी शक्ति को समर्पित होगी और उन महिलाओं को मंच प्रदान करेगी, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 8 मार्च को ये महिलाएं उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए अपने संघर्ष, चुनौतियों और सफलता की कहानियां देशवासियों से साझा करेंगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे इस अनूठे अवसर का लाभ उठाने के लिए ‘नमो ऐप’ पर बनाए गए विशेष फोरम के माध्यम से आवेदन करें। उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा।
अंतरिक्ष अभियान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने पर जताई खुशी
प्रधानमंत्री ने इसरो की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर भी बात की और बताया कि भारत हाल ही में 100वीं रॉकेट लॉन्चिंग का साक्षी बना है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि भारत की अंतरिक्ष विज्ञान में बढ़ती ताकत का प्रतीक है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने 460 से अधिक सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें कई विदेशी उपग्रह भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इन अभियानों में महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है, जो नारी शक्ति के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।
हिमाचल प्रदेश में भूकंप के तेज झटके, मंडी में कांपी धरती; जानिए तीव्रता
इसके अलावा, पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में भारत की बढ़ती भूमिका की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि हाल ही में पेरिस में एक बड़े AI सम्मेलन में उन्होंने भाग लिया, जहां भारत की प्रगति की वैश्विक स्तर पर सराहना की गई। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से इस क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है और आने वाले समय में AI तकनीक भारत के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।
इस दौरान पीएम मोदी ने देश में बढ़ते मोटापे पर चिंता जताई और लोगों से खाने में तेल की खपत 10% तक कम करने की अपील की। उन्होंने बताया कि आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से जूझ रहा है और बच्चों में यह समस्या चार गुना बढ़ गई है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2022 में दुनियाभर में 250 करोड़ लोग अधिक वजन या मोटापे से ग्रसित थे, जो एक गंभीर चिंता का विषय है।
प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि अगर हर व्यक्ति खाने के तेल की खपत में 10% की कमी करे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करे, तो इस समस्या से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि खान-पान की आदतों में छोटे बदलाव करके हम हृदय रोग, मधुमेह और तनाव जैसी बीमारियों से बच सकते हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और बॉक्सिंग खिलाड़ी निकहत जरीन के ऑडियो संदेश भी साझा किए, जिन्होंने फिटनेस को प्राथमिकता देने की जरूरत पर जोर दिया। पीएम मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे इस मुहिम में शामिल हों और स्वस्थ भारत की दिशा में कदम बढ़ाएं।