जनसंघ के दिग्गज नेता रहे पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशती समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इसके लिए 149 सदस्यों की नेशनल कमेटी बनाई गई है। जिसमें कई विपक्ष के नेताओं के नाम भी शामिल हैं। लिस्ट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व प्रधानमंत्री देव गोड़ा और JDU नेता शरद यादव जैसे नाम शामिल हैं। यह कार्यक्रम 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन की तैयारियों को करने के लिए दो कमेटी बनाने की इजाजत दी है।’
[jwplayer AhqW2Jk5]
खबर के मुताबिक, लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का भी नाम है। इसके अलावा कमेटी में लाल कृष्ण आडवाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, मनोहर परिर्कर, और अरुण जेटली का नाम है। इस लिस्ट में योग गुरु बाबा रामदेव, संगीतकार प्रसून जोशी, फिल्म निर्देशक चंद्रप्रकाश दिवेदी, पूर्व हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले, पूर्व बेडमिंटन प्लेयर और कोच पुलेला गोपिचंद का नाम भी शामिल है।
इसके अलावा रिटायर एयर चीफ मार्शल एस कृष्णस्वामी और पर्यावरणविद् सीपी भट्ट का नाम भी है। इस 149 सदस्यों की कमेटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हैं। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा इसके संजोयक हैं। वहीं राजनाथ सिंह 23 लोगों की कार्यकारी कमेटी की अध्यक्षता करेंगे।

