Srinagar Katra Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को बड़ी सौगात दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चिनाब ब्रिज, अंजी ब्रिज के उद्घाटन के साथ ही कटरा – श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके कुछ देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कटरा में एक जनसभा में बोलते हुए कहा कि उधमपुर – श्रीनगर – बारामूला रेल नेटवर्क सिर्फ नाम नहीं है, बल्कि जम्मू – कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान है। भारत के नए सामर्थ का जयघोष है।
कटरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “वीर जोरावर सिंह जी की ये भूमि है, मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं। आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से आज वादिए कश्मीर रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। कश्मीर से कन्याकुमारी अब रेलवे नेटवर्क के लिए भी हकीकत बन गया है। उधमपुर – श्रीनगर – बारामूला रेल नटवर्क सिर्फ नाम नहीं है बल्कि जम्मू – कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान है। भारत के नए सामर्थ का जयघोष है।”
जितने अच्छे काम हैं, वो मेरे लिए ही बाकी रहे- पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले, “कश्मीर की अनेक पीढ़ियां रेल कनेक्टिविटी का सपना देखते देखते गुजर गईं। मैं कल सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान देख रहा था और उन्होंने अभी भी बताया – आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों को सपना पूरा हुआ है। जितने अच्छे काम हैं, वो मेरे लिए ही बाकी रहे हैं। इस प्रोजेक्ट ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया। बीच में कोरोना के कारण अनेक मुसीबत आईं लेकिन हम डटे रहे।”
प्रधानमंत्री ने गिनाए जम्मू-कश्मीर में हुए विकास कार्य
पीएम मोदी ने कहा, “ये प्रोजेक्ट पूरा करना मुश्किल था, चुनौतीपूर्ण था लेकिन हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना है। आज जम्मू-कश्मीर में बन रहे अनेकों ऑल वेदर इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स इसका उदाहरण हैं। कुछ महीने पहले ही सोनमर्ग टनल पूरी हुई है। कुछ समय पहले ही मैं चिनाब और अंजी ब्रिज से होकर आपके बीच आया हूं। इन पुलों पर चलते हुए भारत के बुलंद इरादों को, हमारे इंजीनियर्स, हमारे श्रमिकों के हुनर और हौसले को जिया है।”
‘विकसित भारत का सपना जितना बड़ा है, उतना ही बुलंद हमारा हौसला और हमारा सामर्थ’
प्रधानमंत्री बोले, “ये पीर पंजाल की दुर्गम पर खड़ी भारत की शक्ति का जीवंत प्रतीक है। ये भारत के उज्ज्वल भविष्य की सिंह गर्जना है। ये दिखाता है कि विकसित भारत का सपना जितना बड़ा है, उतना ही बुलंद हमारा हौसला और हमारा सामर्थ है और सबसे बड़ी बात नेक इरादा है, अपार पुरुषार्थ है।
ऊपर से कैसा दिखता है दुनिया का सबसे बड़ा चिनाब रेलवे ब्रिज, कितने करोड़ में बना और क्या है खासियत
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के निकट स्थित ‘व्यू प्वाइंट’ पर पहुंचे और उन्हें इस परियोजना के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों अश्विनी वैष्णव, जितेंद्र सिंह और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ पुल के पास बने रेलवे संग्रहालय का दौरा किया।
पीएम मोदी ने अंजी पुल का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री को संग्रहालय में इंजीनियरों और श्रमिकों के साथ बातचीत करते भी देखा गया। यह संग्रहालय रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे मेहराब वाले रेलवे पुल का हिस्सा है। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने चिनाब रेलवे पुल और अंजी नदी पर भारत के पहले ‘केबल-स्टेड’ रेलवे पुल का उद्घाटन किया। यह पुल पेरिस स्थित एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है।
पीएम मोदी ने आज कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अगले ही दिन यानी 7 जून 2025 से इस रूट पर आम लोगों के लिए ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी। आइए जानते हैं कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का किराया लेकर टिकट बुकिंग तक सारी जानकारी।
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक को जोड़ती हैं ये बड़ी टनल्स
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक की बात करें तो इस रास्ते में कई ऐसी सुरंगें हैं जो इस रेल लिंक को इंजीनियरिंग का एक अनोखा नमूना बनाती हैं। 272 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग में से लगभग 119 किलोमीटर की यात्रा 36 सुरंगों से होकर गुजरती है, जिसमें भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग T-50 भी शामिल है। पढ़ें- उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर बनी टॉप सुरंगों के बारे में।