जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे लेकिन वह अपना दौरा बीच में ही छोड़कर भारत वापस आ गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले से ही कश्मीर में मौजूद हैं। बुधवार सुबह CCS (कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी) की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

पीएम मोदी मंगलवार सुबह ही सऊदी अरब रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले में मरने वाले 25 टूरिस्ट हैं जबकि एक स्थानीय नागरिक है। मरने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

पीएम मोदी सऊदी अरब किंग प्रिंस सलमान की ओर से दिए गए आधिकारिक डिनर में शामिल नहीं हुए। इसको लेकर उन्होंने प्रिंस सलमान से भी बात की और पहलगाम हमले के बारे में जानकारी दी।

‘तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ मोदी को बता दो…’, पहलगाम हमले में पति को मारने के बाद पत्नी से बोले आतंकी

अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है। ​​​​

आतंकी हमले को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा था, “राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा जानकारी दी गई है और जैसे-जैसे और तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें जानकारी दी जा रही है। हम पहले से ही जानते हैं कि दक्षिण कश्मीर के एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले में दर्जनों लोग मारे गए और इससे भी ज़्यादा लोग घायल हुए। राष्ट्रपति ट्रंप जल्द से जल्द प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे और मारे गए लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करेंगे, और हमारी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं। हमारे देश का समर्थन हमारे मित्र भारत के साथ है।”

हमले के बाद पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।”