पीएम मोदी ने हनुमान जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर अगले 25 सालों तक हम लोकल प्रोडक्ट खरीदें तो बेरोजगारी खत्म हो जाएगी। इस दौरान पीएम ने गुजरात के मोरबी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भगवान हनुमान अपनी भक्ति से, अपने सेवाभाव से, सबको जोड़ते हैं। हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा पाता है। पीएम ने कहा- “हनुमान वो शक्ति और सम्बल हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया। इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए भी हनुमान जी एक अहम सूत्र हैं”।

पीएम ने लोकल उत्पादों पर बात करते हुए कहा- “मैं देश के संतों से अनुरोध करूंगा कि वे लोगों को केवल स्थानीय उत्पाद खरीदना सिखाएं। ‘वोकल फॉर लोकल’ ही बात है। अपने घरों में, हमें केवल अपने लोगों द्वारा बनाई गई चीजों का उपयोग करना चाहिए”।

पीएम मोदी ने कहा कि हमें विदेशी माल पसंद हो सकता है, लेकिन इन चीजों में हमारे लोगों की मेहनत का अहसास नहीं है। इसमें हमारी धरती मां की खुशबू नहीं होगी। पीएम ने कहा- “अगले 25 वर्षों में, अगर हम सिर्फ स्थानीय उत्पादों का उपयोग करते हैं, तो बेरोजगारी खत्म हो जाएगी।”

आगे पीएम ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इस तरह से नहीं रह सकता। उन्होंने कहा- “हम जाग रहे हैं या सो रहे हैं, हम जहां हैं, वहां नहीं रह सकते। वैश्विक स्थिति ऐसी है कि पूरी दुनिया सोच रही है कि आत्मनिर्भर कैसे बनें।”

बता दें कि प्रधानमंत्री ने मोरबी में ‘परम पूज्य केशवानंद जी’ के आश्रम में भगवान हनुमान की प्रतिमा का उद्घाटन किया। चार धाम परियोजना के तहत देश भर में चार दिशाओं में स्थापित की जा रही हनुमान जी की चार मूर्तियों में से यह दूसरी है। पहली प्रतिमा उत्तर दिशा में 2010 में शिमला में स्थापित की गई थी। वहीं तीसरी प्रतिमा दक्षिण में रामेश्वरम में बनाई जा रही है।