PM Modi In Rameshwaram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया। पीएम ने राम नवमी के अवसर पर रामनाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में कई अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी की। समुद्र के ऊपर बना यह रेलवे ब्रिज अतीत और भविष्य को जोड़ता है। पीएम मोदी ने रामेश्वरम में जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज राम नवमी का पावन पर्व है, अब से कुछ समय पूर्व अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला का सूर्य की किरणों ने भव्य तिलक किया है। भगवान श्रीराम का जीवन, उनके राज्य से मिलने वाली सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना करने का मौका मिला। इस खास दिन पर मुझे 8300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को सौंपने का अवसर मिला। ये रेल और सड़क परियोजनाएं तमिलनाडु में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। मैं इन परियोजनाओं के लिए तमिलनाडु के अपने भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं।’
पीएम मोदी ने इंजीनियर और श्रमिकों को दिया धन्यवाद
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘हजारों साल पुराने शहर को 21वीं सदी के इंजीनियरिंग चमत्कार से जोड़ा जा रहा है। मैं अपने इंजीनियरों और श्रमिकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं। यह पुल भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है। इसके नीचे से बड़े जहाज गुजर सकेंगे। इस पर ट्रेनें भी तेजी से चल सकेंगी। मैंने अभी कुछ देर पहले ही एक नई ट्रेन सेवा और एक जहाज को हरी झंडी दिखाई है।’
जानें देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट पुल की खासियत
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में भारत ने अपनी इकोनॉमी का साइज दोगुना किया है। इतनी तेज ग्रोथ का एक बड़ा कारण हमारा शानदार मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। बीते 10 सालों में हमने रेल, रोड, एयरपोर्ट, पानी, पोर्ट, बिजली, गैस पाइप लाइन। ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट करीब 6 गुना बढ़ाया है।
चारों दिशाओं में तेजी से काम हो रहा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने रामेश्वरम में कहा कि आज देश में बहुत तेजी से mega projects पर काम हो रहा है। आप North में देखेंगे तो जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज में से एक ‘चिनाब ब्रिज’ बना है। वेस्ट में जाएंगे तो मुंबई में देश का सबसे लंबा सी ब्रिज ‘अटल सेतु’ बना है। ईस्ट में जाएंगे तो असम के ‘बोगीबील ब्रिज’ के दर्शन होंगे। साउथ में आते हैं तो दुनिया के गिने-चुने वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज में से एक ‘पंबन ब्रिज’ का निर्माण पूरा हुआ है। पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘विकसित भारत के सफर में तमिलनाडु का बहुत बड़ा रोल है। मैं मानता हूं, तमिलनाडु का सामर्थ्य जितना ज्यादा बढ़ेगा, भारत की ग्रोथ उतनी तेज होगी। बीते दशक में, तमिलनाडु के विकास के लिए 2014 की तुलना में तीन गुना ज्यादा पैसा केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है।’