प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में नए इंटीग्रेटेड एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर (IECC) के उद्घाटन समारोह के दौरान पूजा की। कन्वेंशन सेंटर में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पीएम ने ITPO कॉम्प्लेक्स परिसर में हवन-पूजन किया और कॉम्प्लेक्स को बनाने वाले श्रमिकों से मिले और शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इसके बाद पीएम ने श्रमजीवियों के साथ ग्रुप फोटो शूट करवाया।
ITPO परिसर का औपचारिक उद्घाटन आज शाम को होगा। बुधवार शाम 6:30 बजे पीएम ITPO कॉम्प्लेक्स दोबारा आएंगे और उसका उद्घाटन किया जाएगा। जिसके बाद G20 स्टाम्प और सिक्का रिलीज किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान तैनात रहेंगे 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, हाई-टेक गैजेट्स और हथियारों से लैस 200 से अधिक पुलिस वाहन उद्घाटन समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम G20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए रिहर्सल के तौर पर काम करेगा।
प्रगति मैदान में इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) का यह कॉम्प्लेक्स रीडेवलप किया गया है। 9-10 सितंबर को 18वें G-20 शिखर सम्मेलन के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों की मीटिंग नए कन्वेंशन सेंटर में होगी। नया आईटीपीओ कॉम्पलेक्स कई शानदार सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें कंवेंशन सेंटर लेवल-3 में एक साथ 7000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं एम्पिथिएटर में 3000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं।
ITPO परिसर के रीडेवलपमेंट में लगे 2700 करोड़ रुपये
करीब 123 एकड़ में फैले प्रगति मैदान में करीब 1 लाख 31 हजार 510 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 7 नए एग्जीबिशन हॉल और 7500 लोगों की क्षमता वाला 36 मीटर ऊंचा कन्वेंशन सेंटर बना दिया गया है। कॉम्पलेक्स में एक साथ 5,500 से ज्यादा वाहनों को पार्क किया जा सकता है। इसे नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ने तैयार किया है। इसका निर्माण कार्य साल 2017 में शुरू हुआ था।
इस परिसर को नए सिरे से विकसित करने में 2,700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 123 एकड़ में फैला ITPO कॉम्प्लेक्स तमाम वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी से लैस है। इस हॉल में ऐसी दीवारें हैं जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है। इसकी मदद से इसे तीन अलग-अलग हॉल में भी बदला जा सकता है।