हाईटेक स्वास्थ्य सेवाओं हर राज्य में उपलब्ध कराने के लिए लगातार मोदी सरकार एम्स अस्पताल बनवा रही है। इसी के तहत जम्मू कश्मीर के विजयपुर में भी एक एम्स अस्पताल बनकर तैयार हो गया है जो कि बेहतरीन सुविधाओं के लिए जाना जाएगा। मंगलवार को पीएम मोदी इस नए एम्स का लोकार्पण करने वाले हैं। इस एम्स का फायदा सांबा जिले की 101 पंचायत के लोगों को मिलने वाला है। साथ ही लोगों उन्नत उपचार के लिए पड़ोसी राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि एम्स सांबा-विजयपुर के लोकार्पण के साथ ही पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 20 फरवरी को जम्मू के एमएएम स्टेडियम में जनसभा करने वाले हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर में प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला प्रशासनिक अधिकारी और बीजेपी के जिला पदाधिकारी पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटें हुए हैं। वहीं एम्स के विभिन्न ब्लाकों के प्रबंधन पदाधिकारियों ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस एम्स को लेकर खास बात यह हैं कि यहां स्वास्थ्य संबंधी प्रत्येक सुविधा उपल्ब्ध होगी और लोगों को राज्य से बाहर का रुख नहीं करना पड़ेगा। लोगों ने इसको लेकर केंद्र सरकार व पीएम मोदी की उस सोच की सराहना की, जिसकी बदौलत जिला सांबा के लोगों को AIIMS जैसी सौगात मिलने वाली है।
इसके अलावा मंगलवार को ही पीएम मोदी शिक्षा को लेकर भी 13,375 करोड़ रुपये की अहम परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। इसमें भिलाई, तिरुपति, जम्मू, कांचीपुरम में IIT के परमानेंट कैंपस का लोकार्पण करने वाले हैं। इसे एजुकेशन सेक्टर के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 5 केंद्रीय विद्यालयों, 13 नए नवोदय विद्यालयों का उद्घाटन भी करने वाले हैं।
इसके अलावा पीएम जम्मू कश्मीर में कुल 30 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स से अधिक की परियोजना का शिलान्यास या लोकार्पण करेंगे। इसमें IIT और IIM के अलावा उधम बनिहाल रेल खंड का बनिहाल संगलदान का 48 किलोमीटर का हिस्सा भी शामिल है।
