PM Modi in Prayagraj Maha Kumbha Nagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करने महाकुंभनगर और प्रयागराज आ रहे हैं। पीएम के आगमन से पहले पूरा शहर त्योहार के रंग में रंगा हुआ नजर आएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सात दिसंबर को प्रयागराज पहुंचकर इन तैयारियों की समीक्षा करेंगे। यह दौरा न केवल महाकुंभ की तैयारियों को नई दिशा देगा, बल्कि प्रयागराज और महाकुंभनगर की ऐतिहासिक छवि को भी और चमकदार बनाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘हमारे राम’ से आशुतोष राणा और ‘गंगा अवतरण’ से हेमा मालिनी सहित देशभर के प्रमुख कलाकार करेंगे कुंभ की गाथा को जीवित

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के संगम क्षेत्र को महाकुंभनगर के रूप में नए जनपद के तौर पर नोटिफाई किया है। इस कदम के साथ महाकुंभनगर को विशेष पहचान दी गई है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए यहां भव्य तैयारियां हो रही हैं। प्रमुख चौराहों, सड़कों और इमारतों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। हर कोने को आकर्षक बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।

तेजी से चल रहा है विशेष रोशनी और सुंदरीकरण करने का काम

शहर को चमकदार बनाने के लिए इमारतों और सड़कों पर थीमैटिक लाइटिंग की जा रही है। नगर निगम स्ट्रीट लाइटिंग का काम तेजी से पूरा कर रहा है। वहीं, प्रमुख इमारतों को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है। अधिकारियों को सभी काम तय समय से पहले करने को कहा गया है।

परियोजनाओं के लोकार्पण पर खास फोकस

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं को समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सभी विभागों को तय समयसीमा में काम खत्म करने को कहा गया है।

पीएम से पहले सात को आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात दिसंबर को खुद प्रयागराज आकर इन तैयारियों का जायजा लेंगे। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और प्रयागराज विकास प्राधिकरण तेजी से सड़कों और चौराहों का सुंदरीकरण कर रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा पावर केबल्स बिछाने का काम भी तेज गति से हो रहा है।

महाकुंभनगर का हर कोना प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारी में जुटा है। सरकारी कार्यालयों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक, हर जगह उत्सव का माहौल है। इन तैयारियों से शहरवासी भी बेहद उत्साहित हैं। महाकुंभनगर में प्रधानमंत्री का दौरा विकास और संस्कृति के नए अध्याय की शुरुआत करेगा।

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर हर बार की तरह इस वर्ष भी महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, लेकिन इस बार कुंभ की धारा में एक नई लहर का संचार होने वाला है। जहां एक ओर श्रद्धालु गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित करेंगे, वहीं दूसरी ओर वे भक्ति और संगीत के संगम में भी तृप्त होंगे। पूरे महाकुंभ क्षेत्र में इस बार अध्यात्मिक ऊर्जा के साथ संगीत का अनुपम संगम देखने को मिलेगा, जो हर श्रद्धालु के मन और आत्मा को शांति और आनंद से भर देगा। पढ़ें पूरी खबर