PM Modi in Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने बीच-बीच में तंज भी कसा। ऐसे ही एक मौके पर उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा कर कहा- एक काम हम कभी नहीं करेंगे और न होने देंगे। वह है आपकी बेरोजगारी कभी खत्म नहीं करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार काफी कम समय में बड़े-बड़े कदम उठा रही है। सरकार के प्रयासों के चलते महंगाई नियंत्रण में है। इस पर विपक्ष ने कहा कि बेरोगजारी खत्म कीजिए। इसी पर पीएम मोदी ने चुटकी ली- मुझे खुशी है कि आपको भरोसा है कि यह हम ही करेंगे। पर एक काम हम कभी नहीं करेंगे और न होने देंगे। आपकी बेरोजगारी नहीं खत्म होने देंगे। इस पर सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के सांसद भी हंसने लगे।
बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम नई सोच के साथ तेज गति से काम कर रहे हैं। करीब 20 मिनट बोलने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं किसानों से काफी सीखता हूं। अब तक मैं जो बोल रहा था, वह मैं हल जोत रहा था। अब आप सबके दिमाग बराबर हो गए हैं। अब मैं एक-एक कर बीज डालूंगा। प्रधानमंत्री की इस बात पर एक बार फिर सदन में ठहाके लगे गए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक नेता ने छह महीने में डंडे मारने का तय वक्त किया। तो मैंने फैसला किया है कि सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा, ताकि मेरी पीठ को डंडा सहने की आदत हो जाए। अभी मैंने खुद को ‘गाली प्रूफ’ बना लिया है। अभी छह महीने का वक्त है तो डंडा खाने की ताकत भी बना लूंगा। प्रधानमंत्री के इस तंज पर भी सांसद हंसने लगे। उनका यह तंज राहुल गांधी के उस बयान पर था जिसमें उन्होंने कहा था कि छह महीने बाद जनता मोदी को डंडे मारेगी।