प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और अन्य राष्ट्रीय नेता सोमवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष ने कार्यालय में उनका स्वागत किया।

जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता करेंगे

बता दें कि ये दो दिवसीय बैठक 2024 के आम चुनाव (2024 General elections) की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए है। समाचार एजेंसी एएनआई ने मामले की जानकारी रखने वालों के हवाले से बताया कि जेपी नड्डा इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को समापन सत्र को वर्चुअली संबोधित करने की संभावना है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी राज्यों के प्रभारियों व सह प्रभारियों, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों व संगठन महासचिवों को भी बैठक में बुलाया गया है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता (senior BJP leader) ने एएनआई से कहा, ”2024 के लोकसभा चुनाव और 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो दिवसीय बैठक में सरकार की उपलब्धियों और संगठन को मजबूत करने की जानकारी साझा की जाएगी। इसमें संगठन के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी।

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता को एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के बढ़ते वैश्विक प्रभाव के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए इससे जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार करेगी।

तेलंगाना और कर्नाटक पर बीजेपी का फोकस

बता दें कि इस बैठक में बीजेपी का फोकस दक्षिण भारतीय राज्य होंगे और इनमे तेलंगाना और कर्नाटक प्रमुख होंगे। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में तेलंगाना में 4 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव भी हैं। इसलिए पार्टी का फोकस राज्य जीतने के साथ ही लोकसभा में भी जीत का परचम लहराना होगा। पार्टी कम मार्जिन से 2019 में हारी हुई सीटों पर भी पूरी ताकत लगा रही है।