केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में मचे अंदरूनी घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर बड़ा जुबानी वार किया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार (24 अक्टूबर) को कहा कि पीएम मोदी ने सीबीआई की आजादी में आखिरी कील ठोंक कर उसे दफन कर दिया, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी बोलीं कि सीबीआई अब बीबीबाई बन चुकी है।
बकौल सुरजेवाला, “पीएम मोदी ने सीबीआई की आजादी में आखिली कील ठोंक कर उसे दफन कर दिया है। संगठन की व्यवस्थित तरीके से बर्बादी और बदनामी की गई है। सीबीआई की साख और क्षमता पर पीएम के व्यवस्थित हमले से यह सुनिश्चित हो गया है कि उसकी साख मर चुकी है और उसे दफन भी किया जा चुका है।”
उन्होंने आगे बताया, “सीबीआई डायरेक्टर और उनके सहयोगियों को पीएम सीधे तौर पर पद से नहीं हटा सकते। उन्होंने इस मसले पर सीवीसी की आड़ ली है। क्या सीबीआई डायरेक्टर का ट्रांसफर इसलिए कर दिया गया, क्योंकि वह राफेल डील में भ्रष्टाचार को लेकर जांच के आदेश देने वाले थे।”
उधर, ममता ने इस पूरे विवाद के दौरान सीबीआई को नया नाम ही दे डाला। उन्होंने कहा, “सीबीआई अब बीबीआई है। यानी कि यह भारतीय जनता पार्टी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।” वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आलोक वर्मा को क्लीन चिट दी है और उन्हें ईमानदार बताया है।
वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भी इसे मुद्दा बनाते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। वह बोलीं कि सीबीआई में चल रहा घमासान बेहद चिंताजनक है। अफसरों से कहीं ज्यादा, इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। ताजा घटना ने जनमानस के बीच कई प्रकार के भ्रम पैदा किए हैं और ऐसे में लोगों का इससे भरोसा डगमगाया है।