PM Modi, Rashtriya Bal Puraskar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 जनवरी) को अपने आवास पर पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 (Rashtriya Bal Puraskar) के 49 बाल विजेताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान पीएम ने अपनी एक दिलचस्प कहानी बताई। जिसमें उन्होंने कहा कि एक शख्स ने मुझसे पूछा था कि आपके चेहरे पर इतनी चमक क्यों है तो मैंने कहा था इसका राज कड़ी मेहनत और पसीना है। साथ ही उन्होंने बच्चों के कार्यों की सराहना की और कहा कि युवा साथियों के ऐसे साहसिक काम के बारे में सुनने से उन्हें प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। पीएम मोदी ने कहा कि वह सभी बच्चों की बहादुरी के किस्से दुनिया से शेयर करेंगे।
पीएम ने सुनाई रोचक कहानी: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कारों से सम्मानित बच्चों से बात करते हुए एक दिलचस्प कहानी बताई। पीएम ने कहा कि एक बार एक शख्स ने उनसे पूछा था कि आपके चेहरे पर इतना तेज कैसे रहता है? तब पीएम ने उस शख्स को जवाब दिया था कि मैं दिनभर खूब मेहनत करता हूं और शरीर से निकलने वाला पसीना अपने चेहरे पर मल लेता हूं। इससे मेरे चेहरे पर इतना तेज दिखता है।
मां के सवाल पर कही यह बात: बच्चों से बात करते हुए पीएम मोदी से किसी ने पूछा कि क्या उन्हें मां की याद नहीं आती? तो इसपर पीएम ने जवाब दिया कि जब भी मां को याद करता हूं तो सारा थकान उतर जाती है। पीएम ने बच्चों से कहा कि थोड़ी देर पहले आप सभी का परिचय जब हो रहा था, तो मैं सच में हैरान था। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया है, वो अदभुत है।
बच्चों की तारीफ में कही यह बात: पीएम मोदी ने कहा कि एक प्रकार से यह जिंदगी की शुरुआत है और आपने मुश्किल परिस्थितियों में साहस दिखाया और अलग-अलग क्षेत्रों नें उपलब्धियां प्राप्त की हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप सब कहने को तो बहुत छोटी आयु के हैं, लेकिन आपने जो काम किया है, उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं।
