बीजेपी का दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ। इस अधिवेशन में समापन भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अगले 100 दिनों तक नए जोश के साथ काम करने को कहा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सेनाओं का मनोबल तोड़ा।
पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घन्टे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है। लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं। आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वो देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं। अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है। हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है।”
बीजेपी के 370 सीटों के लक्ष्य को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे हैं और NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा। आज भाजपा युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान की शक्ति को विकसित भारत के निर्माण की शक्ति बना रही है। जिनको किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें पूछा है, इतना ही नहीं हमने उसको पूजा है।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस करके दिखाया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है। गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गई है। 7 दशक बाद हमने करतारपुर साहिब राहदारी खोली है। 7 दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है। हमारे विपक्ष के दल भले ही योजनाओं को पूरा करना न जानते हों। लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं है। आज एक वायदा करने से ये सारे राजनीतिक दल घबराते हैं। वो वादा है – विकसित भारत का, और ये हमारा वादा है। सिर्फ और सिर्फ भाजपा और NDA गठबंधन ने ही इसका सपना देखा है। हम 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए काम कर रहे हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, “आज भाजपा, युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान की शक्ति को विकसित भारत के निर्माण की शक्ति बना रही है। हमने सच्चे अर्थ में सामाजिक न्याय की भावना से हर व्यवस्था को पुरानी सोच और अप्प्रोच से बाहर निकाला है। जिनको किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें पूछा है, हमने उन्हें पूजा है।”