प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से विभिन्‍न सरकारी विभागों में भीर्ती होने वाले 51000 कर्मचारियों को नियुक्तिपत्र वितरित किए। यह रोजगार मेला देशभर में 46 स्‍थानों पर आयोजित किया गया था। रोजगार मेले मे शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है। तीसरी सेबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनेंगे।’ इसके साथ ही मोदी ने कहा नया भारत अदभुत कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिन अभ्‍यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई आप सभी ने कठिन पश्रिम के बाद यह सफलता प्राप्‍त की है। आपका चयन लाखों छात्रों के बीच से किया गया है। सरकार के स्‍कीम को हर स्‍तर पर देखा जा सकता है। केंद्र सरकार की नीति को जमीन पर उतारने का काम सरकारी कर्मचारी का है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पिछले नौ वर्षों में, हमारी योजनाओं ने और भी बड़े लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने का मार्ग प्रशस्‍त किया है। हमारी नीतियां नई मानसिकता, सामग्री निगरानी, मिशन मोड कार्यान्‍वयन और जन भागीदारी पर आधारित हैं। विगत 9 वर्षों में सरकार ने मिशन मोड पर नीतियों को लागू किया है।’ पीएम मोदी ने कहा साथियों आप सभी को देश कि विकास यात्रा में सरकार के साथ सीधे काम करने का अवसर मिल रहा है। मैं आप सबको बधाई देता हूं भारत के सकल्‍प को सिद्धि तक लाने के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई’

इस रोजगार मेले मे नियुक्‍त किए जाने वाले नये कर्मचारी डाक विभाग,भारतीय लेखा परीक्षा और भारतीय लेखा विभाग, परमाणु उर्जा विभाग, राजस्‍व विभाग, उच्‍च शिक्षा विभाग रक्षा मंत्राल, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय समेत विभिन्‍न मंत्रालयों सहित विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवा देंग।