बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हो गए हैं। नीतीश कुमार ने रविवार शाम 5 बजे 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली। बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को शपथ लेने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि ये टीम समर्पण भाव से राज्य की सेवा करेगी।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने X पर लिखा, “बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।”
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने X पर लिखा, “बिहार के मुख्यमंत्री पद की पुनः शपथ लेने पर श्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को बधाई। यह नई टीम बिहार में विकास और जनकल्याण का नया अध्याय प्रारंभ करे, इसके लिए सभी को मेरी शुभकामनाएँ।”
नीतीश कुमार के साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। 3 विधायक जेडीयू से, 3 बीजेपी से, 1 हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और 1 निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली।
नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट
- सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम- बीजेपी)
- विजय कुमार सिन्हा (डिप्टी सीएम- बीजेपी)
- डॉ प्रेम कुमार (बीजेपी)
- विजेंद्र यादव (जेडीयू)
- विजय चौधरी (जेडीयू)
- श्रवण कुमार (जेडीयू)
- संतोष सुमन (HAM)
- सुमित सिंह (निर्दलीय)
JDU का बड़ा आरोप
इस पूरे घटनाक्रम पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। केसी त्यागी ने कहा, “कांग्रेस इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व चुराना चाहती थी। 19 दिसंबर को हुई बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम (प्रधानमंत्री के रूप में) प्रस्तावित किया गया था। इसलिए इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को हथियाने के लिए साजिश रची गई थी।”