बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) दिए जाने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को फोन किया। पीएम मोदी ने फोन पर उन्हें बधाई दी है। रामनाथ ठाकुर ने कहा कि यह 36 साल की तपस्या का फल है। मैं अपने परिवार, बिहार की 15 करोड़ जनता की ओर से मोदी सरकार को धन्यवाद देता हूं।
सपरिवार दिल्ली आने का दिया न्योता
पीएम मोदी ने फोन कर कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को सपरिवार अपने आवास पर आने का निमंत्रण भी दिया है। रामनाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद ही हैं। रामनाथ ठाकुर ने पीएम मोदी को फोन पर धन्यवाद कहा। पीएम ने बातचीत के दौरान कहा कि आपलोग 26 जनवरी के बाद सपरिवार दिल्ली आइए, मैं आपलोगों से मिलूंगा।
PM मोदी ने जताई खुशी
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम मोदी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है और वह भी ऐसे समय में जब हम उनकी जन्मशती मना रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान हाशिये पर पड़े लोगों के लिए एक चैंपियन और समानता और सशक्तिकरण के समर्थक के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का एक प्रमाण है।
राष्ट्रपति भवन ने की घोषणा
बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रपति भवन ने घोषणा की कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा। कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ के रूप में पहचान मिली थी। वह दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। कर्पूरी ठाकुर का 17 फरवरी, 1988 को निधन हो गया था।
इनपुट-एजेंसी