Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब धीरे-धीरे प्रचार रफ्तार पकड़ने लगा है। इसी के तह चुनावी तैयारियों में जुटे एलजेपी आर के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुंगेर में एक बड़ी रैली की। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें बम से उड़ाने की सजिश की जा रही है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक चैट बॉक्स में चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है।

दरअसल, बिहार के मुंगेर में रैली के दौरान मोदी सरकार के मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। चिराग ने कहा कि मैं शेर का बेटा हूं, शरामविलास पासवान का बेटा हूं। उन्होंने कहा कि न तो वे झुकेंगे और न ही टूटेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि पहले मेरे परिवार फिर मेरी पार्टी और फिर मुझे घर से सड़क पर निकालने की साजिश की गई, लेकिन चिराग पासवान नहीं टूटा है।

आज की बड़ी खबरें

चिराग पासवान ने किया चाचा पशुपति पारस पर हमला

चिराग पासवान ने अपनी जान को खतरे का यह सनसनीखेज दावा चुनावी रैली में किया है, जबकि बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल के आखिरी में होंगे। इतना ही नहीं, कि चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस पर भी हमला बोला और धोखेबाजी का आरोप लगाया है। इस दौरान चिराग पासवान ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा है।

बिहार में रोजगार कैसे बना सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा? नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव तक की सियासत के लिए समझिए इसके मायने

तेजस्वी पर भी आक्रामक चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा है कि कई लोग चिराग पासवान के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ नारे से परेशान हैं, जो उनकी जातिगत राजनीति की जड़ों पर प्रहार करता है। ऐसे लोगों ने सत्ता में रहते हुए राज्य को गरीबी और पिछड़ेपन में धकेल दिया था और अब विधानसभा चुनाव से पहले वे झूठे वादों से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

पार्टी के नेता ने दर्ज कराई है शिकायत

बता दें कि लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता राजेश कुमार भट्ट ने 11 जुलाई को पटना के साइबर पुलिस स्टेशन में एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई, जिसने पासवान को उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस शिकायत में “चिराग पासवान की बढ़ती लोकप्रियता से लोगों के डर” की बात कही गई है लेकिन इसमें किसी विशेष पार्टी या व्यक्ति का उल्लेख नहीं किया गया है।

‘विपक्ष को अपने बांग्लादेशी, रोहिंग्या भाइयों की चिंता हो रही है’

आरा में रोड शो के दौरान घायल हुए प्रशांत किशोर, पसलियों में लगी चोट