PM Modi, French President Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर में हैं। जयपुर हवाई अड्डे पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विदेशमंत्री एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया। फ्रांस के राष्ट्रपति के जयपुर दौरे के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गुलाबी शहर का ऐतिहासिक जंतर मंतर और हवा महल को देखने गए। दोनों नेता जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो भी किया। दोनों नेताओं के स्वागत के लिए हवाईअड्डे से लेकर इन स्थलों तक कई स्थानों पर मोदी और मैक्रों की तस्वीरों वाले कटआउट और होर्डिंग लगाए गए थे। हमारे इस पेज पर आपको इस कार्यक्रम से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे।

Live Updates
20:03 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: पीएम मोदी ने मैक्रों को गिफ्ट की राम मंदिर की प्रतिकृति

पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को राम मंदिर की प्रतिकृति गिफ्ट की है।

19:26 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: मोदी-मैक्रों रोड शो की झलकियां

पीएम नरेंद्र मोदी और मैक्रों ने जयपुर में रोड शो किया

19:10 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: मोदी ने समझाया कैसे काम करता है यूपीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैक्रों को UPI का काम करने का तरीका समझाया।

19:08 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: हवा महल को निहारते दोनों दिग्गज

पीएम नरेंद्र मोदी और मैक्रों हवा महल देखने के लिए भी गए।

18:49 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: दोनों नेताओं के स्वागत में उमड़ी भीड़

पीएम नरेंद्र मोदी और मैक्रों के स्वागत में जयपुर में भारी भीड़ उमड़ी है।

18:47 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: जयपुर में पीएम मोदी और मैक्रों का रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों जयपुर में रोड शो कर रहे हैं। दोनों लोगों के स्वागत के लिए सड़क पर भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है।

18:23 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: जंतर मंतर देखने पहुंचे पीएम मोदी और मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर के जंतर मंतर का दौरा किया

17:44 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: जयपुर का जंतर-मंतर देखने जाएंगे मैक्रों

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों जयपुर में महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधशाला जंतर मंतर का दौरा करेंगे। इसे जुलाई 2010 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था। इसमें अठारह उपकरणों का एक सेट शामिल है और यह दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर वेधशाला है। इसमें विभिन्न उपकरण शामिल हैं जिनमें लघु सम्राट यंत्र शामिल है जो एक सन डायल है जो स्थानीय समय को 20 सेकंड की सटीकता से कैलिब्रेट करने में मदद कर सकता है। राष्ट्रपति मैक्रों भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं।

17:21 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: मैक्रों ने की भारतीय छात्रों से बात

फ्रांस के राष्ट्रपति ने जयपुर में भारतीय छात्रों के एक समूह से बातचीत की।

16:59 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी भी जयपुर पहुंच गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर पहुंचे।

16:48 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: ‘साहू चाय वाले’ की दुकान पर चाय पिएंगे मैक्रों

मैक्रों-मोदी का रोड शो जंतर-मंतर से शुरू होगा और हवा महल पर खत्म होगा। अधिकारियों द्वारा पहले उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार फ्रांसीसी राष्ट्रपति हवामहल इलाके में खरीदारी भी कर सकते हैं। ‘साहू चाय वाले’ नाम से दुकान चलाने वाले दुकानदार ने बताया कि दोनों नेता उनके यहां मसाला चाय पीने के लिए रुकेंगे। हालांकि इस बारे में आधिकारिक सूचना नहीं है।

16:39 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: कहानी भारत और फ्रांस की दोस्ती की

फ्रांस लंबे समय से भारत का दोस्त है। वह न सिर्फ भारत को हथियार उपलब्ध करवाता है बल्कि यूएन में भी कई मसलों पर भारत का साथ देता है।

पुराना है भारत-फ्रांस का याराना, 5 Points समझिए PM मोदी के लिए क्यों जरूरी मैक्रों की दोस्ती

16:21 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: मोदी जी अपने मित्र के साथ आ रहे हैं- बालमुकुंद आचार्य

पीएम मोदी के जयपुर दौरे पर बीजेपी नेता बालमुकुंद आचार्य ने कहा, “यह सौभाग्य की बात है कि भव्य रामोत्सव के बाद पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ जयपुर आ रहे हैं. हम हवामहल विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की मेजबानी करने का मौका पाकर खुश हैं.”

16:18 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: फ्रांस के सीएम को पसंद आई राजस्थानी पेंटिंग

इमैनुएल मैक्रों को राजस्थानी पेंटिंग्स काफी पसंद आई। उन्होंने इनकी तारीफ भी की।

16:15 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: आमेर के किले में फ्रांस के राष्ट्रपति

फ्रांस के राष्ट्रपति इस समय आमेर के किले में मौजूद हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम दीया कुमार और विदेशमंत्री जयशंकर मौजूद हैं।

16:04 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: पारंपरिक तरीके से हुआ मैक्रों का स्वागत

फ्रांस के राष्ट्रपति का आमेर किला पहुंचे पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया

16:00 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: आमेर के किले में हुआ फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन राजस्थान के जयपुर के आमेर किले में मौजूद हैं। उनके स्वागत के लिए वहां मौजूद स्कूली छात्रों से मुलाकात की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद हैं।

15:22 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: जयपुर में छह घंटे रुकेंगे मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति रात आठ बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगा। फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में करीब छह घंटे रुकने का कार्यक्रम है। मैक्रों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। दोनों नेता भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रम पर होटल ताज रामबाग पैलेस में व्यापक बातचीत करेंगे।

15:20 (IST) 25 Jan 2024
PM Modi, French President Macron Live Updates: आमेर किले में करीब दो घंटे बिताएंगे

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मोदी और मैक्रों का स्वागत राजस्थानी परंपरा के अनुरूप किया जाएगा और वे आमेर किले में करीब दो घंटे बिताएंगे। यहां वे शीशमहल, दीवान-ए-आम और दीवान-ए-खास का दौरा करेंगे।

15:17 (IST) 25 Jan 2024
PM Modi, French President Macron Live Updates: यातायात में क्या बदलाव किया गया

फ्रांस के राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर यातायात को वैकल्पिक मार्गों से निकालने की व्यवस्था की गई है। यातायात बदलाव को देखते हुए शहर में अनेक स्कूलों ने समय पहले छुट्टी करने की घोषणा की है।

15:16 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live: राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक दिखाई देगी

पीएम मोदी और मैक्रों के स्वागत के लिए स्थानीय स्तर पर ऐसी तैयारियां की गई हैं जिसमें उन्हें राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

15:01 (IST) 25 Jan 2024
French President Macron Live Updates: जयपुर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति

फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर राजस्थान के राज्यपाल और सीएम ने उनका स्वागत किया।

14:51 (IST) 25 Jan 2024
PM Modi LIVE: भारत के किसानों को 300 रुपए से भी कम में मिल रही है यूरिया- पीएम मोदी

दुनिया में आज जो यूरिया की बोरी 3000 रुपए में मिल रही है, वही भारत के किसानों को 300 रुपए से भी कम में मिल रही है। यही नहीं, हमने नैनो यूरिया भी बनाया है, जिससे किसानों की लागत कम होगी। – पीएम मोदी

14:51 (IST) 25 Jan 2024
PM Modi LIVE: मंडी में अनाज बेचने पर किसान का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाना चाहिए- मोदी

गन्ना किसान हों, गेहूं या धान किसान हों, सभी किसानों को पहले अपने ही उपज का पैसा पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. लेकिन हमारी सरकार किसानों को इस परिस्थिति से बाहर निकाल रही है। हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि मंडी में अनाज बेचने पर किसान का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाना चाहिए। – पीएम मोदी

14:50 (IST) 25 Jan 2024
PM Modi LIVE: हमारा प्रयास है कि गरीब और किसान का जीवन आसान हो – पीएम मोदी

डबल इंजन सरकार का निरंतर प्रयास है कि गरीब और किसान का जीवन आसान हो। मैं योगी जी की सरकार को बधाई दूंगा कि उन्होंने नए पेराई सत्र के लिए गन्ने का मूल्य और बढ़ा दिया है। – पीएम मोदी

14:49 (IST) 25 Jan 2024
PM Modi LIVE: यूपी के कई शहर मेट्रो सुविधा से जुड़ रहे हैं- पीएम मोदी

आज भारत का पहला नमो भारत प्रोजेक्ट पश्चिमी यूपी में ही शुरू हुआ है। यूपी के कई शहर मेट्रो सुविधा से जुड़ रहे हैं। सरकार के प्रयासों से आज पश्चिमी यूपी रोजगार देने वाले प्रमुख सेंटर में से एक बन रहा है। – पीएम मोदी

14:48 (IST) 25 Jan 2024
PM Modi LIVE: यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया – पीएम

पहले लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया। जनता को अभाव में रखने और समाज में बंटवारे का रास्ता उनके लिए सत्ता पाने का सबसे सरल माध्यम था। इसकी कीमत उत्तर प्रदेश की अनेक पीढ़ियों ने भुगती है। लेकिन साथ-साथ देश को भी इसका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। – पीएम मोदी

14:41 (IST) 25 Jan 2024
PM Modi LIVE: राम से राष्ट्र के मार्ग को और प्रशस्त करना है- पीएम मोदी

अयोध्या में मैंने रामलला के सानिध्य में कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ, अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है। हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को और प्रशस्त करना है। हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। – पीएम मोदी

14:40 (IST) 25 Jan 2024
PM Modi LIVE: सौभाग्य है कि कल्याण सिंह जी का सपना पूरा किया- पीएम मोदी

ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह जी और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है। लेकिन अभी भी सशक्त भारत के निर्माण का, सच्चे सामाजिक न्याय का उनका सपना पूरा करने के लिए हमें अपनी गति और बढ़ानी है। – पीएम मोदी

14:40 (IST) 25 Jan 2024
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने भाषण में कल्याण सिंह का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र ने देश को कल्याण जी जैसा सपूत दिया है, जिन्होंने रामकाज और राष्ट्रकाज दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज वो जहां हैं वो अयोध्या धाम को देखकर बहुत आनंदित हो रहे होंगे।