PM Modi Birthday Celebration: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 74वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनके समर्थक पूरे देश में अलग-अलग तरीके से जश्न मनाने वाले हैं। पीएम मोदी के बर्थडे का जश्न अजमेर शरीफ में एक बेहद ही खास तरीके से मनाया जाएगा। पीएम मोदी के लिए दरगाह में खास दुआ पढ़ी जाएगी और 4,000 किलो वेज फूड का लंगर लगाकार लोगों को बांटा जाएगा।
दरअसल, अजमेर शरीफ दरगाह अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा के साथ, अजमेर दरगाह शरीफ में ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध ‘बिग शाही देग’ का एक बार फिर इस्तेमाल होगा। 4,000 किलोग्राम शाकाहारी भोजन तैयार कर उसे लोगों में बांटा जाए।
PM मोदी के बर्थडे पर बंटेगा 4 हजार किलो वेज खाना
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दी नशीन सैयद अफशान चिश्ती ने पीएम मोदी के बर्थडे पर मनने वाले जश्न की जानकारी दी। सैयद अफशान चिश्ती ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर, देश के धार्मिक स्थलों पर सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर, हम 4,000 किलो शाकाहारी भोजन तैयार करेंगे, जिसमें चावल और शुद्ध घी, सूखे मेवे शामिल होंगे और इसे लोगों को खिलाएंगे।
दरगाह फाउंडेशन द्वारा हो रहा आयोजन
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ गुरुओं और हमारे आसपास के गरीब लोगों को भी सेवा के रूप में लंगर दिया जाएगा। चिश्ती ने कहा कि हम उनके जन्मदिन पर लंबी उम्र की भी प्रार्थना करेंगे। पूरा लंगर भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन और अजमेर शरीफ के चिश्ती फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
दरगाह प्रबंधन द्वारा बताया गया कि खाना स्वयंसेवकों द्वारा बांटा जाएगा। इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्र और सभी मानवता के कल्याण के लिए आभार और एकता की प्रार्थना के साथ होगा। यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का उत्सव मनाता है, बल्कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उपदेशों के केंद्र में सेवा और सामुदायिक कल्याण की भावना का प्रतीक है।