PM Narendra Modi Speech: स्वतंत्रता दिवस के 78वें जश्न के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार 11वीं बार लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के सपने का खाका देश के सामने पेश किया। इस मौके पर उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह 1 लाख से अधिक नौजवानों को राजनीति में लाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जिन युवाओं के घर से उनका दूर-दूर तक का कोई रिश्तेदार भी राजनीति में ना रहा हो, ऐसे लोगों को राजनीति में लाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर साथ आने का आह्वान भी किया।
75 हजार मेडिकल सीटें का ऐलान
पीएम मोदी लाल किले से एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए युवाओं को देश के बाहर जाना पड़ता है। अगर हम विकसित भारत का सपना देख रहे हैं तो स्वस्थ भारत की दिशा में आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटें बढ़ेंगी। पीएम मोदी ने कहा कि अगले दस साल में एमबीबीएस की सीटें एक लाख बढ़ा दी जाएंगी।
भ्रष्टाचार पर किया वार
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ने देश को दीमक की तरह नोंच लिया है। लेकिन ये मोदी के जीवन का प्रतिबद्धता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाी की जा रही है। भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने परिवारवाद और तुष्टिकरण को लेकर किसी का नाम लिए बगैर विरोधी दलों पर जमकर निशाना भी साधा।
हमें सेक्यूलर सिविल कोड की तरफ जाना होगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से यूसीसी को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ‘हमारे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड की चर्चा चल रही है। देश की सुप्रीम कोर्ट भी हमें यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कह रही है और देश के संविधान निर्माताओं का भी ये सपना था। जो कानून धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं, जो ऊंच नीच का कारण बनते हैं। वैसे कानूनों के लिए देश में कोई जगह नहीं हो सकती। हमने सांप्रदायिक सिविल कोड में 75 साल बिताए हैं, अब हमें सेक्यूलर सिविल कोड की तरफ जाना होगा।’