अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके मुख्य अतिथि हैं। पीएम मोदी का 22 जनवरी का शेड्यूल जारी हो गया है। पीएम मोदी 22 जनवरी को सुबह 10.25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 10.55 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे। पीएम मोदी 12:05 मिनट पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे।
कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी
प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी का कार्यक्रम खत्म नहीं होगा। पीएम मोदी दोपहर 1 बजे अयोध्या में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और फिर 2:15 बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। इसके अलावा देशभर के मंदिरों को सजाने का काम जोरों पर है। इसके कारण पूरे देश में फूलों की मांग काफी अधिक बढ़ गई है। अयोध्या में मंदिर को सजाने के लिए देश की सबसे बड़ी फूल मंडी दिल्ली के गाजीपुर से बीते 3-4 दिनों से रोजाना फूल अयोध्या भेजे जा रहे हैं। यही नहीं दिल्ली के बड़े मंदिरों को सजाने के लिए भी मंदिर प्रशासनों द्वारा गाजीपुर मंडी में फूलों की अग्रिम बुकिंग फूल व्यापारियों के पास करवाई जा रही है। फूलों की कीमत भी बढ़ गई है।
गाजीपुर मंडी के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि गाजीपुर मंडी से अयोध्या बीते 3-4 दिनों से रोजाना फूल भेजे जा रहे हैं और रोजाना मांग के अनुसार कम से कम 2-4 कंटेनर फूल जा रहे हैं।
22 जनवरी को बीजेपी शासित राज्यों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आधे दिन की छुट्टी घोषित की है। दिल्ली सरकार ने भी आधे दिन की छुट्टी कर दी है।
भगवान राम की मूर्ति सामने आने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा,”प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान राम की मूर्ति की आंखें प्रकट नहीं की जा सकतीं। जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखें देखी जा सकें, वह है असली मूर्ति नहीं। अगर आंखें देखी जा सकती हैं तो आंखें किसने दिखाईं और मूर्ति की तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।”