भारत – पाक के बीच भले ही सीजफायर हो गया हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पाकिस्तान को चेतावनी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के भुज से पाकिस्तान की आतंक समर्थक सरकार और वहां की सेना को स्पष्ट मैसेज देते हुए कहा कि सुख चैन की जिंदगी जिओ, रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पाकिस्तान को आतंक की बीमारी से मुक्त करने के लिए, पाकिस्तान की आवाम को आगे आना होगा, पाकिस्तान के नौजवानों को आगे आना होगा, सुख चैन की जिंदगी जिओ, रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही।”

‘पाकिस्तान के एयरबेस आज भी ICU में’

इसी कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “पाकिस्तान के हमले का जवाब हमने इतनी ताकत से दिया, उनके सारे एयरबेस आज भी ICU में पड़े हैं। तब जाकर पाकिस्तान शरणागति के लिए मजबूर हो गया। पाकिस्तान को लगा अब बच नहीं सकते। भारत ने रौद्र रूप दिखा दिया है और आखिरकार ये हमारी सेना का पराक्रम था, हमारी सेना का साहस था, ये हमारी सेना का सटीक ऑपरेशन था।”

PM Modi in Gujarat: 26 मई की तारीख पीएम मोदी के लिए क्यों है खास? प्रधानमंत्री ने दाहोद में बताया

उन्होंने आगे कहा, “कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने सफेद झंडा फहराना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हम गोली नहीं चलाना चाहते… हमने कहा- हम तो पहले ही कह चुके हैं भाई, हमने तो पहले ही कहा था… हमने आतंकवाद के ठिकानों को तोड़ना था, मारना था, सबक सिखाना था… उसके बाद तुम्हें चुप रहने की जरूरत थी, लेकिन तुमने गलती की तो तुम्हें सजा भी भुगती पड़ी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज रैली में क्या कहा? जानिए बड़ी बातें

  1. 1) पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – साल 2001 के भूकंप के बाद दुनिया को लगा कि कच्छ खत्म हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मुझे लोगों पर भरोसा था।

2) प्रधानमंत्री ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर’ मानवता को बचाने और आतंकवाद को खत्म करने का मिशन है।

3) उन्होंने कहा- पहलगाम आतंकी हमले के बाद, मैंने 15 दिनों तक इस उम्मीद में इंतजार किया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा, लेकिन ऐसा लगता है कि यह उनकी रोजी-रोटी का जरिया बन गया है।

4) प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के लोगों सवाल करते हुए कहा – ‘मैं पाकिस्तान के लोगों से पूछना चाहता हूं – आपको (आतंकवाद से) क्या मिला; भारत अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, आप कहां हैं?’

‘मैं देश सेवा में जुटा हूं…’, दाहोद में पीएम मोदी बोले- इन सालों में मैंने दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ा; जानें भाषण की बड़ी बातें