प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर हैं। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के बाद सरकार पर विपक्ष हमलावर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगी है। शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कहा कि सिर झुकाकर शिवाजी से माफी मांगता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनके चरणों में सिर झुकाकर माफी मांगता हूं। शिवाजी हमारे लिए आराध्य देव हैं।
छत्रपति शिवाजी महाराज, मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “जब 2013 में भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में निश्चित किया, तो मैंने सबसे पहले रायगढ़ के किले में जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के सामने बैठ कर प्रार्थना की और राष्ट्रसेवा की एक नई यात्रा आरंभ की थी। छत्रपति शिवाजी महाराज, मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं हैं, हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य देव हैं। पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ, आज मैं सिर झुकाकर मेरे आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं।”
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति अलग है। उन्होंने कहा, “हम भारत माता के महान सपूतों, इस भूमि के वीरों को गाली नहीं देते। उनका अपमान नहीं करते। उन्होंने (कांग्रेस) वीर सावरकर को गाली दी, ऐसा करने के बावजूद वे माफी मांगने को तैयार नहीं हैं, वे अफसोस करने को तैयार नहीं हैं। महाराष्ट्र की जनता उनके असली इरादों को समझ चुकी है।”
पीएम मोदी ने कहा, “एक समय था, जब भारत को विश्व के सबसे समृद्ध और सशक्त राष्ट्रों में गिना जाता था। भारत की इस समृद्धि का एक बड़ा आधार था, भारत की सामुद्रिक सामर्थ्य- हमारी इस ताकत को महाराष्ट्र से बेहतर और कौन जानेगा? छत्रपति शिवाजी महाराज, उन्होंने समुद्री व्यापार को समुद्री शक्ति को एक नई ऊंचाई दी थी। उन्होंने नई नीतियां बनाई, देश की प्रगति के लिए फैसले लिए।”
ये भारत, नया भारत है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, “अब ये भारत, नया भारत है। नया भारत- इतिहास से सबक लेता है। अपने सामर्थ्य को पहचानता है, अपने गौरव को पहचानता है। गुलामी की बेड़ियों के हर निशान को पीछे छोड़ते हुए नया भारत समुद्री इंफ्रास्ट्रक्चर में मील के नए पत्थर लगा रहा है।”