LPG Cylinder: केंद्र सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए शुक्रवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैसले की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस कदम से न सिर्फ नारी शक्ति का जीवन आसान होगा बल्कि करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।
पीएम ने लिखा “आज महिला दिवस के मौके पर हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने का बड़ा फैसला लिया है। इससे न सिर्फ महिला शक्ति का जीवन आसान होगा बल्कि करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।” पीएम मोदी ने कहा, “यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार होगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बेहतर होगा।”
सीएम योगी ने जताया आभार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के ट्वीट का हवाला देते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह फैसला जनकल्याणकारी है। उन्होंने कहा, “आज ‘महिला दिवस’ के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर के दामों में ₹100 की छूट का फैसला करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत तो देगा ही, मातृशक्ति को भी धुएं और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन प्रदान करेगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों के लिए प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी के विस्तार को मंजूरी दी गई। 1 मार्च 2024 तक, 10.27 करोड़ से अधिक PMUY लाभार्थी हैं।
1 मार्च को बढ़े थे कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
1 मार्च को तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की। बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1,795 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 1,911 रुपये, मुंबई में 1,749 रुपये और चेन्नई में 1,960.50 रुपये थीं।