प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वहां QUAD समिट में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री अमेरिका में 21-23 सितंबर तक रहेंगे और क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ-साथ अन्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि इस साल क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की बारी भारत की थी लेकिन, अमेरिका के अनुरोध के बाद अब भारत अगले साल बैठक की मेजबानी करेगा।
ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिका के राष्ट्रपति अपने होम टाउन विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इसमें आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे।
बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी और विदेश मंत्रालय के मुताबिक, क्वाड सम्मेलन के अगले साल भारत में होने की उम्मीद है। भारत को इस साल ही शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की उम्मीद थी लेकिन सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं के कार्यक्रम ने इसकी अनुमति नहीं दी।
इस साल भारत करने वाला था क्वाड सम्मेलन की मेजबानी
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में पूर्वी एशिया और ओशिनिया के वरिष्ठ निदेशक मीरा रैप-हूपर ने कहा, जब हम इस साल के क्वाड शिखर सम्मेलन की योजना बना रहे थे तो भारत इसकी मेजबानी करने वाला था। जैसे ही हमने इन सभी चार नेताओं के कार्यक्रम को देखा तो इसकी संभावना नह दिखी। ऐसे में जरूरी था कि वे मिलें और उन्हें वह समय मिले जो वे चाहते थे। अब ये चर्चाएं इस हफ्ते के अंत में यहां अमेरिका में होंगी।”
‘अगले हफ्ते PM मोदी मिलने आ रहे हैं…’, डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा
मीरा ने आगे कहा, “हमें उम्मीद है कि अगले साल क्वाड शिखर सम्मेलन भारत में होगा। पीएम मोदी विनम्रतापूर्वक हमारे साथ मेज़बानी की अदला-बदली करने के लिए सहमत हुए और हमें उम्मीद है कि अगले साल सभी चार क्वाड नेता भारत में मिलेंगे।”
अब भारत में कब होगी QUAD Summit?
वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय ने भी कहा था कि भारत 2025 में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा, “इस साल क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के अमेरिकी पक्ष के अनुरोध के बाद भारत 2025 में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए सहमत हो गया है।”
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के वास्ते सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा, यूक्रेन और गाजा में संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान खोजने और ग्लोबल साउथ की चिंताओं को दूर करने पर केंद्रित होगी।
पीएम मोदी डेलावेयर के विलमिंगटन में वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को संबोधित करेंगे। जहां वह प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वाली शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ एक सम्मेलन करेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ ही कई अन्य वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पीएम मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे।