PM Modi in GST: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के ही दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौक पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं और जनता को जीत की बधाई दी। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने जीएसटी को लेकर मुख्य विपक्ष दल यानी कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कांग्रेस की हिमाचल सरकार पर महंगाई में इजाफा करने और लोगों को राहत न देने का आरोप भी लगाया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर हमलावर होते हुए कहा कि विपक्ष कहता कुछ और है और करता कुछ उल्टा है, जैसे ही हमने GST की कीमतें कम कीं, उन्होंने हिमाचल में सीमेंट की कीमतें बढ़ा दीं और अपनी तिजोरियां भरने लगे। हिमाचल की सरकार ने तुरंत जनता को मिलने वाली राशि लूटनी शुरू कर दी।

आज की बड़ी खबरें

विपक्ष में रहते हुए बढ़ जाती है जिम्मेदारी

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफंड का लाभ आम लोगों तक पहुंचे। हमें ग्राहकों को सूचित करना होगा और अपने दुकानदारों को शिक्षित करना होगा। जहां हम विपक्ष में हैं, वहां हमारी ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, वहां की सरकार GST में कमी का पूरा लाभ जनता तक पहुंचाए, हमें यह सुनिश्चित करना होगा… हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना है और स्वदेशी को अपनाना है।

‘सम्राट चौधरी को तुरंंत हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाए’, पीके बोले- गलत हलफनामा देकर कोर्ट से हत्या के मामले में छूटे

बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया संदेश

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि हर दुकान पर एक बोर्ड लगे और वह भी एक बड़ा बोर्ड जिस पर लिखा हो, गर्व से कहो, यह स्वदेशी है। यह हर दुकान पर लगा होना चाहिए। यह हर बीजेपी कार्यकर्ता की ज़िम्मेदारी है। विदेशी उत्पादों पर हमारी निर्भरता जितनी कम होगी, देश के लिए उतना ही बेहतर होगा।ॉ

कैसे दशकों के आंदोलन ने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिलाया? जानिए अब क्यों उठी राज्य बनाने की मांग

भारतीयता के साथ मने हर त्योहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का हर त्योहार दिल्ली में भारत और भारतीयता के त्योहार जैसा बनना चाहिए। हम सभी को इसके लिए प्रयास करना चाहिए। जब ​​हम सिंगापुर हवाई अड्डे पर उतरते हैं, तो दिवाली के दौरान वहां रोशनी होती है। दिवाली की शुभकामनाएं लिखी होती हैं। दुनिया के कई देशों में, जब उन देशों के प्रमुख दिवाली के दीये जलाते हैं, तो हमें खुशी होती है या नहीं? हमें गर्व होता है।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम भारत के हर राज्य के प्रमुख त्यौहार यहां मनाएं, तो उस पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। यह देश की एकता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। देशभक्ति हमारे लिए सबसे पहले है। हमें इसे पूरे उत्साह के साथ निभाना है।

कांग्रेस ने अपनी कमीशन खोरी छुपाने के लिए ललित नारायण मिश्रा की हत्या करवाई, निशिकांत दुबे का बड़ा आरोप