प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक सम्मेलन में शामिल होने के लिए रविवार को पेरिस रवाना हो गए। रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘पेरिस के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं सीओपी 21 में भाग लूंगा। शिखर सम्मेलन में हम पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’’ मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘सीओपी 21 में भारत मंडप का उद्घाटन करूंगा जो प्रकृति, पर्यावरण के साथ भारत के लगाव और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए कटिबद्धता को दर्शाएगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वह और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की एक बैठक की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे।
मोदी ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन का प्रभाव कितना तेजी से बढ़ रहा है, यह अब हम लोग अनुभव कर रहे हैं। हमारे ही देश में, पिछले दिनों जिस प्रकार से बहुत ज्यादा बेमौसमी बारिश हुई और लम्बे अरसे तक हुई। खासकर के तमिलनाडु में जो नुकसान हुआ है, और अन्य राज्यों को भी इसका असर हुआ है। कई लोगों की जानें गईं।’’ उन्होंने कहा, ”मैं इस संकट की घड़ी में उन सभी परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना जाहिर करता हूं। राज्य सरकारें राहत और बचाव कार्यो में पूरी शक्ति से जुट जाती हैं। केंद्र सरकार भी हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है। अभी भारत सरकार की एक टीम तमिलनाडु गई हुई है। जब से संकटों की बातें आई हैं] तब हमें इससे निपटने में काफी बदलाव लाने की आवश्यकता हो गई है।
PM Narendra Modi leaves for France to take part in Climate Conference to be held in Paris. pic.twitter.com/63Gk41mqVX
— ANI (@ANI_news) November 29, 2015
