अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने कोई औपचारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया। बावजूद इसके केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने योग को ‘वैश्विक कार्यक्रम’ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव उन केंद्रीय मंत्रियों में रहे जिन्होंने मंगलवार को राज्य में अलग अलग कार्यक्रमों में योग सत्र में हजारों लोगों की अगुवाई की।
Also Read: International Yoga Day 2016: दिव्यांगों से मिले मोदी, लोगों ने ली PM संग Selfie
राज्य की राजधानी के गांधी मैदान में योग सत्र के इतर संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि तंदुरूस्त रहने की इस प्राचीन पद्धति को बड़े पैमाने पर आयोजित करने से लोगों के बीच एकता को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने योग को वैश्विक कार्यक्रम बनाने के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की। विश्व योग दिवस पर सैकड़ों देशों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
Also Read: International Yoga Day 2016: PM मोदी ने कहा- मेरा विषय है मधुमेह और योग
केंद्रीय सूक्ष्म ,लघु एवं मंझौले उपक्रम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना के कंकड़बाग इलाके में आयोजित योग सत्र में लोगों का साथ दिया, उनके सहयोगी मंत्री रामकृपाल यादव ने मुजफ्फरपुर में योग किया। संवाददाताओं से बात करते हुए सिंह ने नीतीश कुमार सरकार पर इस आधार पर योग का विरोध करने के लिए हमला बोला कि यह भाजपा और केंद्र की राजग सरकार का एक प्रचार अभियान है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आपकी नीतीश कुमार नाराजगी समझ सकता हूं, लेकिन योग से नहीं।’’