West Bengal Election 2026: तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित बंगाल डिजिटल वॉरियर्स कॉन्क्लेव में सोशल मीडिया की भूमिका और पार्टी की भविष्य की योजनाओं पर अहम टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस देश के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर प्रधानमंत्री हैं।
एक सवाल का जवाब देते हुए सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “इस देश में सबसे बड़ा कंटेंट क्रिएटर खुद प्रधानमंत्री हैं। उनका हर कदम जनसंपर्क और कंटेंट पर आधारित होता है। आज वे पतंग उड़ा रहे हैं, यह भी एक तरह का कंटेंट क्रिएशन है।” हालांकि, उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे सोशल मीडिया पर ज्यादा समय नहीं बिताते। अभिषेक ने कहा, “सोशल मीडिया के लिए कोई अलग समय निर्धारित नहीं है, लेकिन टीम के कुछ सहकर्मी बहुत अच्छा लिखते और बोलते हैं, मैं उनका काम देखता हूं।”
हर चीज में राजनीति ढूंढने की जरूरत नहीं- अभिषेक बनर्जी
डिजिटल वॉरियर को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, “हमें बंगाली संस्कृति और हमारे बुद्धिजीवियों पर हो रहे हमलों को उजागर करने की जरूरत है। हर चीज में राजनीति ढूंढने की जरूरत नहीं है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आने वाली पीढ़ी बंगाल के इतिहास और योगदान को याद रखे।”
ये भी पढ़ें: I-PAC पर ईडी की छापेमारी के मामले में ममता सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पहुंच गई सुप्रीम कोर्ट
उन्होंने आगे कहा, “1905 में जब लॉर्ड कर्जन ने बंगाल को विभाजित करने की कोशिश की थी, तब उन्हें पीछे हटना पड़ा था। क्या मोदी सरकार उस बंगाल को विभाजित कर सकती है? बंगाल की इस शक्ति के आगे सभी को झुकना पड़ेगा।” जिम सेल्फी को लेकर भी अभिषेक बनर्जी ने मजेदार जवाब दिया है। जब उनसे सवाल किया गया कि वह जिम सेल्फी कब पोस्ट करेंगे, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “तृणमूल कांग्रेस के 250 सीटें जीतने के बाद।”
नेताओं के साथ डिजिटल संपर्क बढ़ाने के तरीके
पार्टी नेताओं से डिजिटल माध्यमों से संवाद करने के बारे में अभिषेक ने कहा, “हमारे पास ‘दीदीज मैसेंजर’ नाम का एक ऐप है। हम फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप चैनल और ट्विटर पर भी सक्रिय हैं। वहां से सीधे संदेश भेजने का अवसर है।” सम्मेलन के अनुभव के बारे में अभिषेक बनर्जी ने कहा, “डिजिटल योद्धाओं के साथ इतने बड़े पैमाने पर यह पहली बार सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पहला सम्मेलन 2018 में हुआ था, लेकिन वह बहुत छोटा था। आने वाले दिनों में, हम नेताजी इंडोर स्टेडियम में लगभग 20000 लोगों के साथ एक और भी बड़ा सम्मेलन आयोजित करने का प्रयास करेंगे।”
ये भी पढ़ें: ‘जांच में पूरा सहयोग करेंगे…’, कोलकाता में ईडी की छापेमारी के बाद I-PAC का पहला रिएक्शन
