Piyush Goyal Remark : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान बिहार (Bihar) को लेकर एक बयान दिया था। पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा था कि ‘ये लोग पूरे देश को बिहार बना देंगे.’ जिसके बाद विपक्ष ने उनके इस बयान पर उनसे माफी मांगने के लिए कहा था। विपक्ष के विरोध के बाद अब अपने विवादित बयान पर संसद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा बिहार (Bihar) या बिहार के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है। अगर इससे किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं तुरंत उस बयान को वापस लेता हूं।
सांसदों ने किया था विरोध
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के बिहार को लेकर दिए गए बयान के बाद विपक्ष ने इसे बिहार की जनता का अपमान बताया। सांसदों ने शुक्रवार को गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया। इस विरोध प्रदर्शन मेंबीजेपी को छोड़कर बाकी दूसरे दलों के सांसदों ने हिस्सा लिया। कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, लेफ्ट और शिवसेना सहित कई पार्टियों के सांसद इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से माफी की मांग की। गोयल ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था कि ‘ये लोग पूरे देश को बिहार बना देंगे.’ आज आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी राज्यसभा में बिहार के बारे में अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से माफी की मांग की थी।
संसद में जारी है हंगामा
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के बयान के अलावा भी कई अन्य मुद्दों को लेकर संसद में हंगामा जारी है। संसद के इस शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में चीन और महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार से चीन के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है।
गुरुवार को भी चीनी घुसपैठ पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नोटिस दिया। राज्यसभा के चेयरमैन ने विपक्षी सांसदों की तरफ से दिए गए चीन के मुद्दे पर एडजर्नमेंट के सभी 12 नोटिसों को अस्वीकार कर दिया था। राज्यसभा में चीनी अतिक्रमण पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया और वेल में पहुंच गए थे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष के कुत्ते वाले बयान को लेकर भी संसद में काफी हंगामा हुआ था।