National Investigation Agency Arrested PFI State Secretary: नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने बताया कि प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के राज्य सचिव सीए रऊफ को गैरकानूनी गतिविधियों में कथित संलिप्तता और युवाओं को आतंकवादी समूहों में भर्ती करने के आरोप में शुक्रवार (28 अक्टूबर) को केरल से गिरफ्तार किया। एंटी टेरर एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि करीमपल्ली-पलक्कड़ का निवासी सीए रऊफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) केरल मामले में गिरफ्तार किया गया 13वां आरोपी था।

पीएफआई का स्टेट सचिव रऊफ भारत में इस्लामिक शासन लागू करने की साजिश के तहत गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल था। इसके अलावा वो इस अभियान के लिए देश के युवाओं को आतंकी समूहों में शामिल होने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के आरोपों के तहत केरल से एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली सहित कई राज्यों में PFI के दफ्तरों में हुई थी छापेमारी

इसके पहले इसी महीने की शुरुआत में देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में पीएफआई के सदस्यों को लेकर छापेमारी की गई थी। 3 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ शाहीन बाग थाने में यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उनकी संपत्तियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर एक्शन लेना शुरू कर दिया था। बता दें कि, केंद्र सरकार ने 27 सितंबर को एक अधिसूचना जारी करते हुए PFI और उसके सहयोगियों को गैरकानूनी घोषित करते हुए पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था।

दिल्ली में PFI के तीन दफ्तरों को किया गया था सील

दिल्ली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ एक्शन लेते हुए इनके दिल्ली में स्थित तीन दफ्तरों को यूएपीए की धारा 8 के तहत सील कर दिया गया था। इनमें जैद अपार्टमेंट का ग्राउंड फ्लोर, अबू फजल एन्क्लेव जामिया नगर में हिलाल हाउस का ग्राउंड फ्लोर और टिहरी मंजिल जामिया का दफ्तर शामिल है। पिछले एक महीने से पूरे देश में पीएफआई के दफ्तरों, कार्यकर्ताओं के घरों और सदस्यों के यहां लगातार छापेमारी चल रही है।