बिहार के पटना से पीएफआई से जुड़े 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई और एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल पीएफआई मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए ‘मिशन 2047’ पर काम कर रहा है। बिहार पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश किया है। पीएफआई 2047 तक राष्ट्र को इस्लामिक मुल्क बनाने की साजिश रच रहा है और पीएफआई चार स्टेज में प्लान बना रहा था।
बरामद दस्तावेज में खुलासा हुआ, जिसमे पीएफआई का साफ़ कहना है कि 75 साल पहले एक इस्लामिक मुल्क भारत से अलग हुआ और जब 2047 में भारत आजादी के 100 वर्ष मनायेगा, तब तक भारत इस्लामिक राष्ट्र में बदल जाएगा। पुलिस ने बताया कि दस्तावेज में यह कहा गया कि 10% मुसलमान ही मेजॉरटी को घुटनों पर बैठाने के लिए काफी हैं और अगर 10% मुसलमान पीएफआई के साथ जुड़ गए तो 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से कोई रोक नहीं सकता।
पीएफआई ने बाकायदा अपने मिशन को कामयाब करने के लिए चार स्टेज प्लान तैयार किया है, जिसमें पीएफआई से अधिक संख्या में मुस्लिमों को जोड़ना और देश के खिलाफ जंग करने जैसी बातें भी शामिल है। दस्तावेज में लिखा है कि मुसलमानों को एक करना है और हिन्दुओं में फूट डालनी है। एक स्टेज आने पर पीएफआई मुसलमानों को मार्शल के रूप में तैयार करेगी और फिर यह लोग मुसलमानों की मुखालफत करने वाले लोगों पर अटैक करेंगे।
चौथे स्टेज में पीएफआई सत्ता हाथ में लेने की भी कोशिश करेगा और इसके लिए वह भारत से जंग करने के लिए भी तैयार है। पीएफआई ने बताया है कि दुनिया के इस्लामिक देश पीएफआई की मदद भी करेंगे।
इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनल इंडिया टीवी पर बहस चल रही थी, जिसमें बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद थे। संबित पात्रा ने कहा, “पीएफआई को बैन करने की प्रक्रिया चालू है और भारत के सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता जी ने इसे सुप्रीम कोर्ट में बताया है। सरकारी पीएफआई को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रही है और इनकी मैपिंग की जा रही है, ताकि इनकी फंडिंग, इनकी जड़ों का पता लग सके।”
संबित पात्रा ने कहा कि अगर पीएफआई को एक झटके में सरकार बैन कर देगी तो यह किसी अन्य नाम के साथ आ जाएंगे। इसलिए सरकार उनकी मैपिंग कर रही है और इनको जड़ से कैसे खत्म किया जाए, उस पर सरकार काम कर रही है और इस पर कार्यवाही भी जल्द देखने को मिलेगी।