PFI Ban: केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके सहयोगियों को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। सरकार ने बुधवार (28 सितंबर) को इन सभी पर पांच साल का बैन लगा दिया है। सरकार के फैसले का बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया है। वहीं, केरल के कांग्रेस सांसद ने सवाल उठाया कि RSS पर बैन क्यों नहीं लगाया गया।

पीएफ़आई बैन पर केरल कांग्रेस के सांसद कोडिकुन्नील सुरेश (Kodikunnil Suresh) का बयान सामने आया है। कोडिकुन्नील सुरेश ने कहा कि सिर्फ पीएफआई पर ही बैन क्यों लगाया गया। आरएसएस पर भी बैन लगाया जाना चाहिए। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना कोई उपाय नहीं है। हम आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं। आरएसएस पूरे देश में हिंदू सांप्रदायिकता फैला रहा है। पीएफआई और आरएसएस एक जैसे हैं इसलिए सरकार को इन दोनों पर बैन लगा देना चाहिए।”

राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान करें: कांग्रेस सांसद द्वारा RSS पर बैन की मांग पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा, “कांग्रेस को राजस्थान में जो कहना चाहिए, वो कह नहीं पा रहे। ऐसी किसी भी बात के लिए जो राष्ट्रविरोधी ताकतों को मदद करने वाली हो वो खुलकर सामने आ जाते हैं। मैं यही कहूंगा कि राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान करें।”

सभी राष्ट्र-विरोधी समूहों को संदेश: वहीं, भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को आतंकी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित करने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया। पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि सरकार के इस कदम से सभी राष्ट्र-विरोधी समूहों को यह संदेश जाएगा कि वो इस देश में नहीं रह सकते।

बोम्मई ने कहा, “लंबे समय से देश के लोगों विपक्षी भाकपा, माकपा और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों द्वारा इस बैन की मांग की गई है। पीएफआई, सिमी और केएफडी का अवतार है। वे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और हिंसा में शामिल थे।”

पीएफ़आई बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि देश को अक्षुण्ण रखने के लिए यह बैन जरूरी कदम है। इस फैसले का स्वागत करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने ट्वीट किया, “सरकार अपने संकल्प में दृढ़ है कि भारत के खिलाफ शैतानी, विभाजनकारी या विघटनकारी दृष्टिकोण रखने वाले किसी भी व्यक्ति से कड़ाई से निपटा जाएगा। मोदी युग का भारत निर्णायक और साहसिक है।”