CRPF Dismissed Constable Munir Ahmed: सीआरपीएफ के जवान मुनीर अहमद को पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी की बात छिपाने के आरोप में शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की और दावा किया कि उनके पास इस बात का सबूत है कि उन्होंने अपने विभाग को इसकी जानकारी दी थी। अब इस मामले में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्जिता मुफ्ती की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर पुलिस वाले मामले को छिपा रहे हैं तो यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है।

समाचार न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, ‘मुझे नहीं पता इस केस के बारे में जैसा कि मैने कहा अगर पुलिस के लोग बात छिपा रहे हैं तो उसकी जिम्मेदारी मेरी नहीं है। मैंने उस जवान के इंटरव्यू देखे और उसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने सीआरपीएफ और सिक्योरिटी एजेंसियों को भी जानकारी दी थी। यह सीआरपीएफ जवान का निजी मामला है। मैं कैसे इसमें घुस कर आपको कुछ बता सकती हूं। अभी तो इसमें भी तहकीकात चल रही है।’

विभाग को दो बार दी जानकारी – मुनीर खान

सीआरपीएफ के जवान मुनीर खान ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि उन्होंने अपने विभाग को अपनी शादी के बारे में दो बार जानकारी दी थी। अहमद ने 24 मार्च, 2024 को वीडियो कॉल के जरिये पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान से शादी की। उन्होंने कहा, ‘हमारी शादी 24 मई 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई। वह मेरी ममेरी बहन है। वह पाकिस्तान में रहती हैं। बंटवारे से पहले दोनों परिवार यहीं भारत एक साथ रहते थे।’ अहमद के अनुसार, उन्होंने 31 दिसंबर 2022 को सीआरपीएफ को पत्र लिखकर मीनल से शादी करने की इजाजत मांगी थी। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ द्वारा मांगे गए शादी के कार्ड भी उन्होंने जमा करवा दिए हैं।

बर्खास्त जवान मुनीर अहमद बोले- कोर्ट जा सकता हूं

सीआरपीएफ ने जवान को किया बर्खास्त

सीआरपीएफ ने शनिवार को एक बयान में कहा कि जवान मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी छिपाने और जानबूझकर उसके वीजा की वैधता से परे उसे शरण देने के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। सीआरपीएफ के बयान में कहा गया है, ‘गंभीर चिंता के मामले में, सीआरपीएफ की 41 बटालियन के सीटी/जीडी मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी को छिपाने और जानबूझकर उसके वीजा की वैधता से परे उसे शरण देने के लिए तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उनके कार्यों को सेवा आचरण के उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया।’ पढ़ें पूरी खबर