Parliament Security Breach: एक बार फिर हाई सिक्योरिटी के बावजूद संसद की सुरक्षा में सेंध लगाई गई है। 20 साल का एक शख्स शुक्रवार दोपहर को दीवार फांदकर पार्लियामेंट एनेक्स भवन परिसर के अंदर कूद गया। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सामने आया है। इसमें शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने संदिग्ध को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ रखा था।

सीआईएसएफ के जवानों ने उस शख्स की गहनता से तलाशी ली। हालांकि, उसके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सीआईएसएफ के सूत्रों ने बताया कि उसको दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना इम्तियाज खान रोड की तरफ से हुई। संदिग्ध दोपहर करीब 2.45 बजे दीवार फांदकर पार्लियामेंट परिसर के अंदर कूद गया। सूत्रों ने बताया कि शख्स की पहचान यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले मनीष के तौर पर हुई है।

स्थानीय पुलिस को सीआईएसएफ जवानों ने दी सूचना

संसद परिसर की सिक्योरिटी देखने वाले सीआईएसएफ जवानों ने परिसर के अंदर शख्स को देखने के बाद तुरंत पीसीआर को कॉल की और स्थानीय पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उस शख्स को पुलिस थाने ले गई। यहां पर अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और उसका मकसद जानने की भी बात की। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह दीवार को फांदकर परिसर के अंदर कैसे चला गया। इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, 8 कर्मचारी सस्पेंड

केंद्रीय एजेंसियों ने भी शख्स से पूछताछ की

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती है। वह अपने नाम को भी सही तरीके से नहीं बता पा रहा है। एक ऑफिशियल सूत्र ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से भी उससे पूछताछ की गई है। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध सामने नहीं आया है। बता दें कि पार्लियामेंट की सुरक्षा में चूक का यह कोई पहला मामला नहीं है।

पिछले साल 13 दिसंबर को संसद में सत्र के दौरान चार शख्स कूद गए थे। इन्होंने यहां पर पीले रंग का धुंआ छोड़ा था और उसी टाइम संसद के बाहर भी दो लोगों ने जमकर नारेबाजी की थी। सभी को अरेस्ट कर लिया गया था। इस घटना के बाद में दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ को संसद परिसर की सुरक्षा से हटा दिया गया था।