कोरोना के चलते सीमाएं भी बंद होने लगी हैं। बांग्लादेश ने भी भारत के साथ लगती सीमा को सील कर दिया है। मेडिकल वीजा पर भारत आए लोगों का आरोप है कि उन्हें 24 घंटे के भीतर वतन लौटने का आदेश दिया गया है। लेकिन बॉर्डर सील होने से न तो वो इधर के रहे और न ही उधर के। उनकी मांग है कि वतन वापसी कराई जाए।
मेडिकल वीजा पर भारत आए लोगों ने पेट्रापोल बॉर्डर पर प्रदर्शन किया। बीते दिन बांग्लादेश सरकार ने भारत के साथ लगते बार्डर को सील कर दिया था। मेडिकल वीजा पर आए इन लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी पहले नहीं दी गई। एक तरफ भारत सरकार ने उन्हें 24 घंटे के भीतर वतन लौटने का आदेश दिया है, वहीं बॉर्डर बंद होने से वो वापसी नहीं कर पा रहे।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना ने कहर मचा रखा है। रिकॉर्ड मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। नए वेरिएंट ने जिस तरह से अपना कहर मचाया है उसे देखते हुए तमाम देश भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। जिन देशों की सीमा भारत से लगती है वो अलग तरीके से कोरोना पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें बॉर्डर सील करने का फैसला भी शामिल है।
WB: Bangladeshi nationals who had come to India on medical visas staged a protest at Petrapole border after Bangladesh sealed border with India, yesterday
"This has been suddenly announced, we should have been at least 24 hours to return to our country," said a protestor pic.twitter.com/NlrU47fQgw
— ANI (@ANI) April 27, 2021
बांग्लादेश ने भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण 14 दिनों के लिए अपना बार्डर सील कर दिया है। बांग्लादेश के गृह मंत्री असद्दुजमान खान के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया है। वहां की सरकार का मानना है कि भारत में जो हाहाकार दिखाई दे रहा है उससे बचने का एकमात्र उपाय यही है कि कोरोना के नए वेरिएंट को अपने यहां आने से रोका जाए। इसके लिए ही यह कदमन आनन-फानन में उठाया गया।
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर संकट में बदल चुकी है। अस्पताल भर चुके हैं। ऑक्सीजन सप्लाई कम पड़ रही है। मरीज डॉक्टरों का इंतजार करते हुए दम तोड़ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि मृतकों की वास्तविक संख्या सरकारी आंकड़ों से बहुत ज्यादा है। दुनिया के लगभग आधे नए केस भारत में मिल रहे हैं। पिछले छह दिनों से लगातार तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।
हालांकि सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को नए केसों की तादाद में कुछ कमी दिखी है। बीते 24 घंटों में 3.23 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कुल 2771 लोगों की मौत हुई। देश में फिलहाल 28 लाख 82 हजार 204 एक्टिव केस हैं। अब तक इस महामारी से कुल 1 लाख 97 हजार 894 लोग दम तोड़ चुके हैं।

