ऑक्सीजन की कमी ने लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लंबी कतारों में खड़ा कर दिया है। अपने मरीजों को बचाने के लिए ऐसी कई कतार सोमवार को शाहदरा के नजदीक नजर आई। जैसे-जैसे लोगों को पता चला कि यहां ऑक्सीजन  के सिलेंडर भरे जा रहे हैं लोग तुरंत खाली सिलेंडर का इंतजाम कर पहुंच गए। यहां सुबह सात बजे से ही सिलेंडर के साथ कतार लगी थीं।

यहां अधिकांश ऐसे परिवार के लोग थे जिनके मरीज उनके साथ घर पर एकांतवास में हैं या फिर किसी न किसी निजी अस्पताल के चिकित्सक की सलाह पर अपना इलाज कर रहे हैं। दिल्ली भर में चक्कर लगाने के बाद जब उन्हें इस जगह की सूचना मिली तो किसी न किसी तरह से खाली सिलेंडर का इंतजाम करके लोग यहां ऑक्सीजन की आस में पहुंच थे।

लाइन में लगे सत्येंद्र ने बताया कि उनके परिवार में कोरोना संक्रमण है और परिवार के दो लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत है। जब दिल्ली में उनके लिए कहीं भी सिलेंडर नहीं मिला तो उन्होंने 20 हजार रुपए में सिलेंडर खरीदा था।

इस सिलेंडर में गैस भरवाने के लिए वह सब जगह गए लेकिन कहीं भी सिलेंडर नहीं भरवा पाए। इसके बाद यहां ऑक्सीजन खरीदने के लिए पहुंचे हैं। यहां पर 250 से 300 रुपए में ऑक्सीजन मिल जाएगी लेकिन पैसे से अधिक कीमत ऑक्सीजन की है।

इसी भीड़ में ऐसे भी लोग सामने आए जो बता रहे थे कि उनके पास खाली सिलेंडर ही नहीं है और उनका मरीज भी गंभीर है। वे आसपास की दुकानों पर सिलेंडर के लिए आग्रह करते हुए भी नजर आए। लेकिन सिलेंडर नहीं मिल पाने की वजह से ऑक्सीजन नहीं जुटा पाए। यहां कतार में लगे व्यक्ति में एक हड़बड़ी नजर आई, वह किसी भी तरह से ऑक्सीजन पाने के लिए कोशिश करता नजर आया।