देश में चुनाव निपट चुके हैं लेकिन चुनावी दौर में शुरू हुआ अली बनाम बजरंग बली का सियासी झगड़ा अब तक शांत नहीं हुआ है बल्कि अब आमलोग इससे जुड़ गए हैं। लंबे समय से मुस्लिम समाज के लोग शुक्रवार को सड़कों पर नमाज पढ़ते रहे हैं। इसके विरोध में अब हिन्दू समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जवाबी तौर पर बीच सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में यूपी से झारखंड तक तीन ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें लोग सड़क पर हमुमान चालीसा पढ़ते देखे गए।
उत्तर प्रदेश के शामली और बागपत के बाद झारखंड के जमशेदपुर में भी हिन्दू संगठनों ने सड़क पर पूरे साजो-सामान के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसकी शुरुआत बंगाल से हुई थी। पिछले दिनों झारखंड में ‘जय श्रीराम’ के जयघोष को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद लोगों ने वहां हावड़ा में बीच सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था। अब ये धीरे-धीरे कई शहरों में फैसले लगा है।
हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों को कहना है कि जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बीच सड़क पर नमाज पढ़ सकते हैं तो हम क्यों नहीं हनुमान चालीसा का पाठ सड़क पर कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अली और बजरंग बली पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर अली आपके हैं तो बजरंग बली हमारे हैं।

