Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में दाल को लेकर हुए थप्पड़कांड पर शिवसेना चीफ और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले खुद को कार्यकर्ता समझना चाहिए, अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए और सफलता को अपने सिर पर हावी नहीं होने देना चाहिए। इतना ही नहीं शिंदे ने कहा कि कुछ लोगों के कामों की वजह से नकारात्मक असर पड़ रहा है।

दादर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में कुछ घटनाएं हुई हैं। लोग आप पर उंगलियां नहीं उठाते वे आपके कामों के लिए मुझ पर उंगलियां उठाते हैं। वे मुझसे पूछते हैं कि आपके विधायक क्या कर रहे हैं।’ शिंदे ने मौजूद लोगों से कहा, ‘आप सभी मेरे लोग हैं। हम एक परिवार हैं। आपकी बदनामी मेरी बदनामी है। अनावश्यक मामलों में अपनी एनर्जी बर्बाद न करें। कम बोलें, ज्यादा काम करें।’

चर्चा में आए थे गायकवाड़

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ और संजय शिरसाट के हालिया बयान के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। गायकवाड़ हाल ही में मुंबई के एक एमएलए हॉस्टल कैंटीन के एक कर्मचारी को बासी खाना दिए जाने पर थप्पड़ मारने के बाद चर्चा में आए थे। गायकवाड़ ने कहा था कि उन्हें अपने काम पर कोई पछतावा नहीं है और वे माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वे इसे फिर से दोहराएंगे।

एकनाथ शिंदे से नहीं संभल रहे शिवसेना के विधायक?

अपने ही परिवार के सदस्यों पर कार्रवाई करना पसंद नहीं – शिंदे

दोनों विधायकों का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा, ‘जनता की नाराजगी के कारण कुछ मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा। मुझे अपने ही परिवार के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करना पसंद नहीं है। लेकिन मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर न करें। मैं आप सभी से अनुशासन और जवाबदेही की उम्मीद करता हूं।’ शिंदे ने इस बात को फिर से दोहराया कि पार्टी के पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए।

सफलता को अपने ऊपर हावी ना होने दें – शिंदे

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद ने आगे कहा, ‘मैं बॉस की तरह व्यवहार नहीं करता, मैं गुस्सा नहीं करता और एक कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं और आपको भी ऐसा करना चाहिए। अपनी सफलता को अपने ऊपर हावी न होने दें। आप चाहे कितने भी पदों पर हों, हमेशा याद रखें, आप सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण एक कार्यकर्ता हैं।’ शिंदे ने यह भी आगाह किया कि पार्टी की हालिया सफलताओं ने और भी ज्यादा जांच-पड़ताल को जन्म दिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘हमने बहुत कम समय में बहुत कुछ हासिल किया है। जनता हमारे साथ है और इसी वजह से अब कुछ लोग हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। सतर्क और सावधान रहें। आने वाला समय हमारी परीक्षा लेगा।’ एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे को लेकर चर्चा तेज