पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाक ने रिहा करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय दबावों की वजह से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति के लिए उठाए गए कदम के तहत गुरुवार को ऐलान किया कि भारतीय पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। इमरान के इस ऐलान के बाद कुछ पाकिस्तानी उन से नाराज नज़र आ रहे हैं। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। ये वीडियो किसी पाकिस्तानी न्यूज़ चेंनल का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीवी डिबेट में तीन पैनेलिस्ट बैठे हुए हैं। उन में से एक पैनेलिस्ट ने पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहन राखी है और वह शख्स जोर-जोर से चिल्ला रहा है और इमरान खान के इस फैसले की आलोचना कर रहा है।

पैनेलिस्ट ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इस निर्णय पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा “इमरान किस लिए अपने आप को बेइज़्ज़त करा रहे हैं। भारत पूरी दुनिया में प्रोपेगेंडा कर रहा है कि पाकिस्तान ने सरेंडर कर दिया, पाकिस्तान डर गया, पाकिस्तान ने शिकस्त खा ली। किस किसिम की जिल्लत ये करा रहे हैं पाकिस्तान की? मैं थोड़ा भावुक हो रहा हूं लेकिन इसे हमें रोकना होगा। तुम भारत को ये आदमी वापस नहीं दे सकते।” बता दें कि भारत की ओर से बिना किसी शर्त के विंग कमांडर को रिहा करने की बात कही ग। जिसके कुछ समय बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति भावना के तहत भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई का ऐलान कर दिया।

विंग कमांडर अभिनंदन आज वाघा बॉर्डर के जरिए भारत वापस आएंगे। कमांडर को लेने के लिए भारत सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल जाएगा। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान अभिनंदन को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपेगा या भारतीय अधिकारियों को। वायुसेना उप प्रमुख एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर के मुताबिक अभिनंदन जिस मिग 21 विमान को उड़ा रहे थे, वह हवाई संघर्ष के दौरान क्रैश हो गया था। उन्होंने कहा कि अभिनंदन सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन उनका पैराशूट पाकिस्तान की ओर बढ़ गया और तब से पाकिस्तान में हैं। बता दें मंगलवार को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर को निशाना बनाया गया था जिसके बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया और इसके बाद उत्पन्न घटनाक्रम के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।