Pension Increased: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान ऐलान किया कि 20 साल पत्रकारिता करने वाले 60 साल से ऊपर के हरियाणा निवासियों और हरियाणा के बारे में लिखने वाले पत्रकारों को पेंशन दी जाती है, उसे 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया जाएगा। इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने अप्रैल महीने में पत्रकारों की पेंशन 10 हजार से बढ़ाकर 11 हजार करने की बात कही थी। इसे अब 15 हजार रुपये करने का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि हरियाणा सरकार 175 से ज्यादा पत्रकारों को पेंशन देती है।

किन पत्रकारों को मिलती है पेंशन

हरियाणा सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, पेंशन पाने के लिए पत्रकारों को कम से कम पांच वर्षों के लिए राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी अन्य राज्य सरकार या समाचार संगठन से किसी भी प्रकार की पेंशन या मानदेय पाने वाले भी पेंशन के पात्र होंगे।

उन्होंने कहा, “हालांकि, अगर अन्यथा पात्र मीडियाकर्मी को हरियाणा राज्य / केंद्र सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से 15,000 रुपये प्रति माह से कम राशि की पेंशन मिल रही है, तो वह इस योजना के तहत पेंशन का हकदार है। उस राशि से कम किया जाएगा।”

निधन के बाद पति य पत्नी को मिलेगी आधी पेंशन

हरियाणा सरकार से पेंशन पाने वाले मीडियाकर्मी के निधन के बाद उसके पति या पत्नी को आधी पेंशन दी जाएगी अगर उसे किसी भी संगठन, केंद्र या राज्य सरकार, या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से कोई वेतन / अनुबंध शुल्क /पेंशन /अन्य पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है। प्रति परिवार केवल एक सदस्य ही पेंशन के लिए पात्र होगा।